क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air Strike: देखिए जैश के उस अड्डे की तस्‍वीरें जहां पर तैयार हो रहे थे कश्‍मीर में हमले के सुसाइड बाम्‍बर्स

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने पाकिस्‍तान के खैबर-पख्‍तूनख्‍वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकानों पर हमला किया। भारत की तरफ से हुई इस काउंटर टेरर स्‍ट्राइक में 300 से ज्‍यादा आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं। न्‍यूज एजेंसी एएनआई की ओर से वह तस्‍वीरें जारी की गई हैं जो बालाकोट में जैश की सेंटर की हैं। इन हमलों में जैश के मुख्‍य आतंकी मुफ्ती अजहर खान कश्‍मीरी को भी निशाना बनाया। साथ ही जैश के बड़े भाई पर भी हमले हुए। यह भी पढ़ें-India Pakistan: 21 मिनट, 12 जेट और लेसर गाइडेड बम, इजरायल का ड्रोन

अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे

अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे

इंटेलीजेंस सूत्रों की ओर से जो तस्‍वीरें जारी की गई हैं उसमें साफ नजर आ रहर है कि जैश के बालाकोट वाले सेंटर की सीढ़‍ियों पर अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे बने हुए हैं। जो तस्‍वीरें जारी हुई हैं वे उसी जगह की हैं जहां से जैश के आतंकी भारत विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। जो तस्‍वीरें सामने आई हैं उनके मुताबिक आईएएफ के मिराज जेट्स ने बड़े पैमाने पर बालाकोट में रखे गए हथियारों को भी निशाना बनाया है। सूत्रों की मानें तो यहां पर 200 से ज्‍यादा एके-47 राइफल्‍स, अनगिनत हैंड ग्रेनेड्स, विस्‍फोटक और डेटोनेटर्स इकट्ठा थे।

इंटेलीजेंस के आधार पर चलाया गया ऑपरेशन

इंटेलीजेंस के आधार पर चलाया गया ऑपरेशन

विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया को इस पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया, 'यह ऑपरेशन पूरी तरह से विश्‍वसनीय इंटेलीजेंस के बाद चलाया गया था। इंटेलीजेंस में जैश की ओर से देश भर में आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी।' बालाकोट टाउन खैबर-पख्‍तूनख्‍वा में आता है जो कि पाक का एक अहम प्रांत है।

इंटेलीजेंस के आधार पर चलाया गया ऑपरेशन

इंटेलीजेंस के आधार पर चलाया गया ऑपरेशन

विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया को इस पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया, 'यह ऑपरेशन पूरी तरह से विश्‍वसनीय इंटेलीजेंस के बाद चलाया गया था। इंटेलीजेंस में जैश की ओर से देश भर में आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी।' बालाकोट टाउन खैबर-पख्‍तूनख्‍वा में आता है जो कि पाक का एक अहम प्रांत है।

Comments
English summary
Air Strike: Flags of USA, UK and Israel painted on staircases seen in Jaish facility destroyed by IAF in Balakot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X