क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पराली का जलना हुआ कम तो साफ हुई दिल्ली-NCR की हवा, खुले स्कूल, आज भी राहत के आसार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रदूषण की शिकार दिल्ली को कल से थोड़ी राहत नसीब हुई है, यहां तेज हवाओं के चलने के कारण लगभग दस दिन बाद वायु सांस लेने लायक हुई है, सफर के अनुसार, दिल्ली के प्रदूषण में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी काफी कम रही है, जिससे प्रदूषण में कमी आयी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी कहा कि पराली जलनी बंद होने के साथ ही दिल्ली की हवा साफ हो गई है।

पराली का जलना हुआ कम तो साफ हुई दिल्ली-NCR की हवा

हालांकि सोमवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में PM 2.5 का आंकड़ा 188 और पार कर लिया है और PM 10, 174 रहा, जो कि पहले की तुलना में घटा है लेकिन अभी भी दिल्ली की आवोहवा प्रदूषित ही है, फिलहाल आज स्कूल राजधानी में खुल गए हैं, जो कि प्रदूषण की वजह से बंद थे।

यह पढ़ें: फिर से रानू मंडल हुईं Troll, वजह गंदा बर्ताव नहीं बल्कि गंदा मेकअप, जानिए पूरा मामलायह पढ़ें: फिर से रानू मंडल हुईं Troll, वजह गंदा बर्ताव नहीं बल्कि गंदा मेकअप, जानिए पूरा मामला

खुल गए स्कूल, लोगों को थोड़ी राहत

हालांकि एक दिन पहले सीएम केजरीवाल ने नासा की ओर से जारी तस्वीरों को आधार बनाकर कहा था कि पराली का जलना 80 फीसदी कम हो गया है। इसी का नतीजा है कि उत्तर भारत की हवा कई दिनों के बाद साफ हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में साफ आसमान की फोटो ट्वीट करके कहा कि देखिए कितना सुंदर शहर है हमारा। उन्होंने आगे लिखा कि अगर पराली जलना बंद हो जाए तो पूरे साल दिल्ली में ऐसा ही नीला आसामान नजर आएगा।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जताई थी चिंता

इससे पहले बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी चिंता जताई थी और कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सबको मिलकर काम करना होग, वायु प्रदूषण पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि, इस समस्या के निपटारे के लिए अपनाई गई योजनाओं में है और इससे निपटने के लिए किसी भी विचार पर एकमत न होने में है। कोर्ट ने कहा कि, इस दिशा में नागरिकों को भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है, प्रदूषण कम करने के लिए लोगों में भी इच्छाशक्ति की कमी है।

कम होगा प्रदूषण

हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाले विभाग 'सफर' का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में पराली जलने की घटनाओं में भी कुछ कमी आएगी।

यह पढ़ें: जानिए बाबा रामदेव क्यों हुए लोगों के गुस्से का शिकार, क्यों Twitter पर ट्रेंड कर रहा है Shut down Patanjali?यह पढ़ें: जानिए बाबा रामदेव क्यों हुए लोगों के गुस्से का शिकार, क्यों Twitter पर ट्रेंड कर रहा है Shut down Patanjali?

Comments
English summary
Air quality in Delhi and nearby areas improved on Monday due to strong winds but continued to remain in the poor category, Schools in Delhi-NCR reopened today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X