क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हवा में प्रदूषण ने जिंदगी से कम किए 10 साल, शोध में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

हवा में प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सांस लेना पहले ही मुश्किल हो चुका है। ऐसे में हाल ही में हवा की गुणवत्ता को लेकर हुआ शोध और परेशान करने वाला है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Air Pollution को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, Delhi वालों की उम्र 10 साल हुई कम | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। हवा में प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सांस लेना पहले ही मुश्किल हो चुका है। ऐसे में हाल ही में हवा की गुणवत्ता को लेकर हुआ शोध और परेशान करने वाला है। दिल्ली की हवा को लेकर हाल ही में हुए शोध में खुलासा हुआ कि साल 2016 में शहर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित थी। इस साल हवा का गुणवत्ता इतनी खराब थी कि इससे व्यक्ति की औसतन आयु में 10 साल तक कम हो गए हैं। शोध में दिल्ली को देश का सबसे दूसरा प्रदूषित शहर बताया गया है। वहीं भारत इस वक्त दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है।

Air Pollution

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (EPIC) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रदूषण से व्यक्ति की जिंदगी के औसतन 1.8 वर्ष कम हो रहे हैं। मानव स्वास्थ्य के लिए प्रदूषण सबसे बड़ा वैश्विक खतरा बनकर उभर रहा है। रिपोर्ट में भारत को दुनिया का सबसे दूसरा प्रदूषित देश बताया गया है। पहले नंबर पर नेपाल है। इसके अनुसार औसतन आयु में कमी एशिया में सबसे ज्यादा है, जहां चीन और भार में व्यक्ति के जीवन के 6 साल तक कम हो रहे हैं।

वहीं भारत में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बाद दिल्ली दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है। अध्ययन में बताया गया है कि पिछले दो दशकों में, भारत में सूक्ष्म कणों के घनत्व में 69 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो 1998 में 2.2 वर्षों की तुलना में भारतीय की औसतन आयु 4.3 साल तक कम करती है।

ये भी पढ़ें: प्रदूषण से हैं परेशान तो घर पर लीजिए पहाड़ों की फ्रेश हवा, खर्चा महज 550-1999 रुपये

भारत के उत्तरी राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कण प्रदूषण का घनत्व काफी अधिक है, जिससे औसतन आयु पर छह साल से अधिक का असर पड़ता है। रिपोर्ट में बताया गया कि वैश्विक आबादी का 75 फीसदी या 5.5 बिलियन लोग ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं, जहां कण प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गाइडलाइन्स के ऊपर है।

एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) पर हुई स्टडी में खुलासा हुआ कि 1998-16 के बीच इन 18 सालों में एक व्यक्ति की औसतन आयु में 10 साल तक की कमी आई है। एक्यूएलआई इंडेक्स है, जो जीवन पर प्रदूषण के कारण पड़ने वाले असर का आकलन करता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की जहरीली हवा की वजह से 35 फीसदी लोग छोड़ना चाहते हैं शहर- सर्वे

Comments
English summary
Air Pollution Has Reduced The Life Expectancy Of Delhi Resident By 10 Years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X