क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air Pollution: संसद में बोले BJP सांसद- पहले अकेले CM खांसते थे, आज पूरी दिल्ली खांस रही है

Google Oneindia News

नई दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण के कहर पर संसद में भी जोरदार बहस हुई है। मंगलवार को लगभग सभी दलों ने राजधानी में खतरनाक स्तर पर पहुंच रहे प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। इस दौरान बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खूब निशाना साधा। इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पिछले साढ़े चार साल के दिल्ली सरकार के कार्यकाल को लेकर हमला तो बोला ही लगे हाथ प्रदूषण पर ये कहा कि पहले अकेले दिल्ली के मुख्यमंत्री खांसते थे, आज पूरी दिल्ली ने खांसना शुरू कर दिया है।

Recommended Video

Lok Sabha में Pollution पर चर्चा, Manish Tiwari ने दी China से सीखने की सलाह । वनइंडिया हिंदी
केजरीवाल के पुराने आरोपों पर पलटवार

केजरीवाल के पुराने आरोपों पर पलटवार

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर मंगलवार को बीजेपी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे जोरदार हमला पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने किया और बिना उनका नाम लिए उनकी सरकार को प्रदूषण के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पहले तो सीएम केजरीवाल पर ये कहकर घेरा कि, "पिछले 4.5 वर्षों से दिल्ली के मुख्यमंत्री लगातार कहते रहे कि प्रधानमंत्री उन्हें काम नहीं करने दे रहे, दिल्ली के उपराज्यपाल उन्हें काम नहीं करने दे रहे। पिछले 6 महीनों से उन्हें सभी काम करने दे रहे हैं, वह हर चीज मुफ्त में बांट रहे हैं।"

केजरीवाल ने सिर्फ प्रदूषण मुफ्त में दिया है- बीजेपी सांसद

भाजपा सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर सबसे बड़ा हमला प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर किया। हालांकि, उन्होंने सीएम का नाम नहीं लिया, लेकिन दिल्ली के मौजूदा प्रदूषण के लिए सीधे तौर पर उन्हीं को जिम्मेदार ठहरा दिया। प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा- "आज जो उसने (दिल्ली के सीएम) दिल्ली को दिया है कि 5 साल पहले अकेला दिल्ली का सीएम खांसता था, आज पूरी दिल्ली खांस रही है। दिल्ली को उन्होंने सिर्फ यही मुफ्त में दिया है, प्रदूषण।" वर्मा ने कहा कि राजधानी में 200 दिन वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहता है, जबकि पराली जलाने की घटनाएं मुश्किल से 40 दिन ही चलती हैं, लेकिन सीएम ऑड इवेन को लेकर अपनी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि प्रदूषण बीमारी बन चुका है, जिसकी वजह पराली, वाहन, धूल और उद्योगों से निकलने वाला धुआं है।

मास्क लगाकर बहस में भाग लेने पहुंचीं सांसद

मास्क लगाकर बहस में भाग लेने पहुंचीं सांसद

प्रदूषण पर बहस में भाग लेने के लिए टीएमसी की सांसद काकोली घोष दस्तीदार मास्क पहनकर लोकसभा पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा कि दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों में 9 भारत में है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही खेद की बात है कि भारत यात्रा पर आए दूसरे देश के एक प्रधानमंत्री ने इसको लेकर टिप्पणी की थी। पश्चिम बंगाल के बारासात से सांसद घोष ने केंद्र और राज्य सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जब यह समस्या हर साल आती है तो सरकार और इस सदन से इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठती कि लोगों को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। उन्होंने दिल्ली में गाड़ियों, उद्योगों और ईंट भट्टों को प्रदूषण की मुख्य वजह बताया। उन्होंने ये भी कहा कि वे पराली जलाने को उचित नहीं ठहराते, लेकिन इसे रोकने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- पराली जलाने के आरोप में मथुरा के 16 किसान जेल में डाले गए, 2 लेखपालों को निलंबित कियाइसे भी पढ़ें- पराली जलाने के आरोप में मथुरा के 16 किसान जेल में डाले गए, 2 लेखपालों को निलंबित किया

Comments
English summary
BJP MP Pravesh Verma said in Parliament on Pollution, Previously the CM of Delhi used to cough alone and today the whole of Delhi is coughing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X