क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, यात्रियों के लिए राहत की खबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत देने का एलान किया है। अगर आप भी एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। एयर इंडिया एक मई से टिकट कैंसिल कराने पर कोई शुल्क नहीं लेगा। एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर उसे रद्द करने या उसमें बदलाव करने पर एक मई से कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके साथ एयर इंडिया ने एक शर्त भी जोड़ी है।

नए नियम 1 मई से होगें लागू

नए नियम 1 मई से होगें लागू

भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने 27 फरवरी को ‘पैसेंजर चार्टर' जारी किया है। इसमें यह भी शामिल है, जो एक मई से लागू होगा। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) द्वारा 24 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में इस फैसले को लागू करने की जानकारी दी गई है। एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने अपने बयान में कहा है कि, यह निर्यण 1 मई से बिक्री और यात्रा पर प्रभावी होगा। सभी घरेलू टिकटों में बदलाव और रद्द करने के लिए नि: शुल्क लुक-इन विकल्प होगा। जैसा कि DGCA द्वारा निर्धारित किया गया है।

24 घंटे के अंदर कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं

24 घंटे के अंदर कैंसिल करने पर कोई चार्ज नहीं

इस सर्कुलर इस नए नियम के साथ एक शर्त भी जोड़ी गई है। यात्री इस सुविधा का लाभ तभी ले पाएंगे जब आपके द्वारा बुक की गई टिकट कम से कम सात दिन बाद की हो। सीएमडी की तरफ से कहा गया है एयर इंडिया के यात्री के पास ऑप्शन रहेगा कि बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के अपने टिकट को रद्द या फिर फेरबदल करवा सकते हैं। हालांकि इन टिकट पर यात्रियों को उस समय के दौरान किराये का अंतर देना होगा।

<strong>मालेगांव विस्फोट के आरोपी मेजर ने भरा पर्चा, हेमंत करकरे को बताया 'नालायक'</strong>मालेगांव विस्फोट के आरोपी मेजर ने भरा पर्चा, हेमंत करकरे को बताया 'नालायक'

एयर इंडिया वेलकम ड्रिंक में देगा लस्सी और आम पना

एयर इंडिया वेलकम ड्रिंक में देगा लस्सी और आम पना

हाल ही में एयर इंडिया ने अपने खाने-पीने के मेन्यू में बड़ा बदलाव किया है। अब यात्रियों को हेल्दी नाश्ता और खाना दिया जा रहा है। 1 अप्रैल से एयर इंडिया ना सिर्फ इकॉनमी क्लास बल्कि बिजनेस क्लास और इंटरनेशनल फ्लाइट में भी लागू कर दिया। अब यात्रियों को विमान में बैठते ही वेलकम ड्रिंक के तौर पर आम पना, मसाला लस्सी और छाछ दिया जाएगा।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

Comments
English summary
Air India Won't Charge Fees for Ticket Cancellation if Done Within 24 Hours of Booking
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X