क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घाटे के चलते बंद एयर इंडिया की मुंबई से न्‍यूयॉर्क तक की डायरेक्‍ट फ्लाइट सर्विस

Google Oneindia News

मुंबई। राष्‍ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने मुंबई से न्‍यूयॉर्क तक जाने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया है। दिसंबर 2018 में एयर इंडिया ने मुंबई से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू की थी। बताया जा रहा है कि कम मांग और भारी घाटे के चलते एयर इंडिया ने फ्लाइट को बंद करने का फैसला लिया है। एयरलाइंस ऑफिशियल्‍स की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है। एयरलाइंस हालांकि मुंबई से नेवार्क तक की डायरेक्‍ट फ्लाइट्स को ऑपरेट करेगी।

air-india

बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद खासा नुकसान

एयरलाइंस के प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया है कि मुंबई से न्‍यूयॉर्क तक की फ्लाइट को हफ्ते में तीन दिन ऑपरेट किया जाता था। फरवरी में जब बालाकोट एयर स्‍ट्राइक हुई तो एयर स्‍पेस को बंद कर दिया गया। इसकी वजह से एयरलाइन सर्विस को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान जून में अपना एयरस्‍पेस खोल सकता है। प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया है कि एयरस्‍पेस खुलने के बाद भी फैसला नहीं बदला जाएगा। फ्लाइट की बहुत कम सीट बुक होती हैं और इसकी वजह से खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बाकी रूट्स पर 80 प्रतिशत बुकिंग

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि अभी तक एयरलाइंस ने सर्दियों में ऑपरेट होने वाली फ्लाइट्स को इसमें शामिल नहीं किया है। इसकी शुरुआत अक्‍टूबर के तीसरे हफ्ते से होगी औ यह अगले वर्ष मार्च तक जारी रह सकती है। वहीं अमेरिका से दिल्‍ली तक आने वाली एयरलाइंस की बाकी फ्लाइट्स में 80 प्रतिशत तक बुकिंग रहती है। एयरइंडिया नेवार्क, वॉशिंगटन, शिकागो, सैन फ्रांसिस्‍को और न्‍यूयॉर्क की फ्लाइट्स के लिए बोइंग 777-ईआर एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करती है। शिकागो की फ्लाइट दिल्‍ली के अलावा हैदराबाद से भी ऑपरेट होती है।

Comments
English summary
Air India has suspended its flights from Mumbai to New York because of huge loss.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X