क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया की आज से नई दिल्‍ली और तेल अवीव तक की डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू, भारत-इजरायल के संबंधों में नया मोड़

आज से भारत और इजरायल के कूटनीतिक संबंधों में एक नया मोड़ आने वाला है। दिल्‍ली से तेल अवीव तक सीधी फ्लाइट सर्विस की शुरुआत करके एयर इंडिया दोनों देशों के संबंधों को एक नए स्‍तर पर लेकर जाएगी। हफ्ते में तीन दिन दिल्‍ली से तेल अवीव के बीच फ्लाइट सर्विस ऑपरेट होगी।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आज से भारत और इजरायल के कूटनीतिक संबंधों में एक नया मोड़ आने वाला है। दिल्‍ली से तेल अवीव तक सीधी फ्लाइट सर्विस की शुरुआत करके एयर इंडिया दोनों देशों के संबंधों को एक नए स्‍तर पर लेकर जाएगी। हफ्ते में तीन दिन दिल्‍ली से तेल अवीव के बीच फ्लाइट सर्विस ऑपरेट होगी। आज पहली उड़ान है और इस फ्लाइट के लिए 50 प्रतिशत सीटें पहले ही बुक हो चुकी थीं। यह फ्लाइट हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दिल्‍ली से तेल अवीव के लिए रवाना होगी। आज पहली फ्लाइट शाम 6:10 मिनट पर टेक ऑफ करेगी। 25 मार्च से इस फ्लाइट का टाइम शाम 4:50 कर दिया जाएगा।

air-india-israel-india

50 प्रतिशत टिकट बिके

एयर इंडिया के एक अधिकारी की ओर से कहा गया है, 'इस फ्लाइट के लिए काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है और 50 प्रतिशत टिकट पहले ही बिक चुके हैं। वहीं रिटर्न फ्लाइट के लिए तो अभी से 80 प्रतिशत सीटें बुक हो चुकी हैं।' इजरायल के जो फ्लाइट रवाना होगी उसके लिए एयरइंडिया 256 सीटों वाला बोइंग 786 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट प्रयोग करेगी। सबसे खास बात है कि इस सीधी फ्लाइट के लिए सऊदी अरब ने अपने एयरस्‍पेस का प्रयोग करने की इजाजत दे दी है। सऊदी अरब की इजाजत के बाद अब कम समय में ही यात्री इजरायल पहुंच सकेंगे। 7.25 घंटे में एयर इंडिया तेल अवीव पहुंच जाएगी। यह समय इजरायल की एयरलाइन ईआई की तुलना में काफी कम है। कई अरब और मुसलमान देश इजरायल को मान्‍यता नहीं देते हैं और इसलिए ही इस देश को जाने वाली फ्लाइट के लिए उनके एयरस्‍पेस के प्रयोग की इजाजत नहीं है। एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर (सीएमडी) प्रदीप खारोला का मानना है कि इस एयरलाइन के लिए ऑस्‍ट्रेलिया से आने वाले पर्यटक काफी रूचि दिखाएंगे।

ओमान, सऊदी अरब और जॉर्डन होते हुए तेल अवीव

एयर इंडिया की यह डायरेक्‍ट फ्लाइट तेल अवीव तक पहुंचने के लिए ओमान, सऊदी अरब और जॉर्डन के एयरस्‍पेस का प्रयोग करेगी। सऊदी अरब की ओर से दी गई मंजूरी के बाद एयर इंडिया का इस सफर में कम से कम दो घंटे और 10 मिनट का समय बच सकेगा। अगर इजरायल की एयरलाइन की बात करें तो तेल अवीव से मुंबई आने वाली डायरेक्‍ट फ्लाइट में करीब नौ घंटे का समय लगता है। इजरायल की एयरलाइन लाल सागर और अदन की खाड़ी के रास्‍ते के जरिए मुंबई पहुंचती है। इजरायली एयरलाइन सऊदी अरब, यूएई, इरान, अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के एयरस्‍पेस का प्रयोग नहीं कर सकती है। नई दिल्‍ली और तेल अवीव के बीच इस फ्लाइट के लिए रिटर्न टिकट का शुरुआती दाम 35,550 रुपए तय किया गया है।

Comments
English summary
From New Delhi to Tel Aviv, Air India's direct flight service to Isreal is starting from today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X