क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया के इतिहास में पहली बार किसी कर्मचारी को मिली इतनी बड़ी सौगात!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के इतिहास में पहली बार कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, कंपनी ने अपने एक कर्मचारी की ईमानदारी से खुश होकर उसे आउट आॅफ टर्न प्रमोशन दिया है! सिक्योरिटी विंग में तैनात इस कर्मचारी का नाम सुभाष चंदर है। एयर इंडिया का मस्त ऑफर, मात्र 2870 रूपये में भरो उड़ान

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के इतिहास में पहली बार कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, कंपनी ने अपने एक कर्मचारी की ईमानदारी से खुश होकर उसे आउट आॅफ टर्न प्रमोशन दिया है! सिक्योरिटी विंग में तैनात इस कर्मचारी का नाम सुभाष चंदर है।

पाकिस्तान से निर्वासित बुगती को भारत दे सकता है शरण पाकिस्तान से निर्वासित बुगती को भारत दे सकता है शरण

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने बताया कि सुभाष ने विमान में छूट जाने वाला यात्रियों का सामान और पैसे कई बार लौटाए हैं। हाल ही में 13 जून को सुभाष हॉन्गकॉन्ग से आने वाली एक फ्लाइट की जांच कर रहे थे, कि तभी उन्हें उसमें एक पाउच मिला।

इस पाउच में पांच लाख रुपए की विदेश मुद्रा थी, जो कि सुभाष ने एयर इंडिया को सौंप दी और संबंधित या​त्री को इसे लौटा दिया गया। इससे पहले भी 25 अगस्त 2003 में सुभाष ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया था जब सऊदी अरब से भोपाल आए एक यात्री के सोने के गहने विमान में ही छूट गए थे। सुभाष चंदर ने उन्हें भी लौटा दिया था।

कावेरी जल विवाद में बंद का समर्थन करने वाले स्टालिन और कनिमोझी गिरफ्तारकावेरी जल विवाद में बंद का समर्थन करने वाले स्टालिन और कनिमोझी गिरफ्तार

एयर इंडिया के एक अधिकारी की मानें तो ऐसे कई मौके आए हैं जब चंदर ने यात्रियों के बेशकीमतों सामान को वापस लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। 15 अगस्‍त को पिपिंग सेरेमनी के दौरान कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(सिक्‍योरिटी) आलोक सिंह ने चंदर को ऑफिसर रैंक(सिक्‍योरिटी) दी।

एयर इंडिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक कर्मचारी को ईमानदारी की इतनी बड़ी सौगात मिली है। चंदर का आउट आॅफ टर्न प्रमोशन करने का फैसला खुद एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने किया।

Comments
English summary
aviation company air india rewards out of turn promotion to its employee for honesty. subhash chander is employee's name and he used to return the expensive things left by passengers in flight. He became officer rank security personal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X