क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर होस्टेस ने पीएम मोदी से की शिकायत, एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने किया मेरा यौन शोषण

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने एयरलाइन में काम करने वाले वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एयर होस्टेस ने इस मामले में केंद्रीय विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखित शिकायत की है। पीड़िता ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर करते हुए न्याय की मांग की है। पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पर यौन हमले के साथ-साथ गाली देने का भी आरोप लगाया है।

'वरिष्ठ अधिकारी ने मेरा शारीरिक शोषण किया'

'वरिष्ठ अधिकारी ने मेरा शारीरिक शोषण किया'

अपनी लिखित शिकायत में एयर होस्टेस ने बताया कि पिछले कुछ साल से एयर इंडिया का एक वरिष्ठ अधिकारी लगातार मेरा शारीरिक शोषण कर रहा है। वो मेरे साथ भेदभाव भी करता रहा। पीड़ित एयर होस्टेस ने बताया कि पहले मैंने ये मामला एयर इंडिया प्रबंधन के सामने उठाया, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आखिरकार उसके रवैये से परेशान होकर मुझे लिखित शिकायत के लिए मजबूर होना पड़ा।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने लिया संज्ञान

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने लिया संज्ञान

जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस की शिकायत पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। दूसरी ओर एयर होस्टेस ने इस मामले में केंद्रीय विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लिखित शिकायत की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी अधिकारी का नाम उजागर नहीं किया है। हालांकि पीड़िता ने ये जरूर बताया कि वो एयर होस्टेस हैं। वो एक सिंगल मदर हैं और एयर इंडिया के वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं।

'महिला कर्मियों से 'हैवान' की तरह करता है व्यवहार'

'महिला कर्मियों से 'हैवान' की तरह करता है व्यवहार'

पीड़ित एयर होस्टेस ने बताया कि आरोपी अधिकारी एयर इंडिया से जुड़ी महिला कर्मियों के साथ 'हैवान' की तरह की व्यवहार करता है। उसने मेरे साथ-साथ और भी कई महिला साथियों को सेक्स का ऑफर दिया। दूसरी महिला की उपस्थिति में भी वो अधिकारी भद्दी-भद्दी गालियां देता है। कई बार उसने मुझे और मेरी जैसी ही कई सहकर्मियों को बार में आकर शराब पीने का ऑफर दिया।

'एयर इंडिया मैनेजमेंट ने आरोपी अधिकारी पर नहीं की कार्रवाई'

'एयर इंडिया मैनेजमेंट ने आरोपी अधिकारी पर नहीं की कार्रवाई'

पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार एयर इंडिया मैनेजमेंट से इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन एयर इंडिया ने उस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। एयर होस्टेस ने बताया कि मुझे दुख है कि एयर इंडिया महिला सेल ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने अपनी शिकायत को अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।

'केंद्रीय मंत्रियों से कार्रवाई का मिला आश्वासन'

'केंद्रीय मंत्रियों से कार्रवाई का मिला आश्वासन'

एयर होस्टेस ने बताया कि मेरी ओर से शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्रियों की ओर से मुझे आश्वासन दिया गया है कि मामले को गंभीरता से देखा जाएगा। मेरे वकीलों ने मुझे ज्यादा नहीं बोलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मामला न्यायिक है क्योंकि हम इसमें केस दर्ज करेंगे।

एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न का आरोप, मोदी-प्रभु से की शिकायत

<strong>इसे भी पढ़ें:- 'नोटों पर महात्मा गांधी की जगह लगे वीर सावरकर की तस्वीर' </strong>इसे भी पढ़ें:- 'नोटों पर महात्मा गांधी की जगह लगे वीर सावरकर की तस्वीर'

Comments
English summary
Air India hostess alleged sexual assault against senior executive complaints to Suresh Prabhu and Narendra Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X