क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्ज की वजह से एयर इंडिया विमान को ईंधन देने से इनकार, देर से उड़ी फ्लाइट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब कंपनी के विमान को पैसों का भुगतान नहीं करने की वजह से ईंधन देने से इनकार कर दिया गया। दरअसल एयर इंडिया का विमान को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन विमान को ईंधन नहीं मिलने की वजह से उसे उड़ान भरने में चार घंटे की देरी हुई। जानकारी के अनुसार विमान में 300 यात्री सवाल थे। विमान को सोमवार को सुबह 9.15 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन ईंधन की समस्या की वजह से विमान ने दोपहर को 1 बजे उड़ान भरी।

air india

विमान उस वक्त उड़ान भर सका जब खुद उड्डयन मंत्री और केरल से कांग्रेस सांसद ने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप किया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि ईंधन की वजह से विमान को उड़ान भरने में देरी हुई। कांग्रेस सांसद एंटो एंटोनी ने बताया कि जब कुछ यात्रियों ने विमान की उड़ान में देरी की शिकायत की तो उन्होंने इस मसले को उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सामने उठाया। सांसद ने बताया कि जब उड्डयन मंत्री ने पेट्रोलियम मंत्री से बात की तब जाकर विमान ने 1.09 बजे उड़ान भरी।

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने एयर इंडिया को छह एयरपोर्ट पर ईंधन देने से इनकार कर दिया है, जिसमे कोचीन एयरपोर्ट भी शामिल है। कंपनी की ओर से यह फैसला गुरुवार को लिया गया है। जिन अन्य एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान को ईंधन देने से रोक लगाई गई है उसमे विशाखापट्टनम, मोहाली, रांची, पुणे और पटना शामिल हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पैसों की कमी की वजह से एयर इंडिया कर्ज का इतना बोझ नहीं उठा सकती है। हालांकि इस वर्ष हमारा वित्तीय वर्ष अच्छा रहा है, हम लाभ की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन पुराने कर्ज की वजह से कंपनी को काफी मुश्किल हो रही है।

इसे भी पढ़ें- तीन देशों की यात्रा से वापस लौटे पीएम मोदी इसे भी पढ़ें- तीन देशों की यात्रा से वापस लौटे पीएम मोदी

Comments
English summary
Air India flight was delayed due to non availability of fuel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X