क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीच हवा में 'खत्म' हुआ हवाई जहाज का तेल, और फिर...

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

मुंबई। यूं तो आपने कई बार एयर इंडिया के बारे में ऐसी बातें सुनी होंगी, जिनसे इस एयरलाइन की गलतियां जगजाहिर हुई हैं। एक बार फिर से गलत वजहों के चलते यह एयरलाइन चर्चा में है। इसी के चलते एयर इंडिया ने दो पायलटों पर हवाई जहाज उड़ाने को लेकर रोक लगा दी है। आइए जानते हैं किन वजहों से एयर इंडिया ने किया ऐसा।

पहिए बंद करना भूले

पहिए बंद करना भूले

इसमें पहला मामला यह सामने आया है कि कोलकाता से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के पायलट्स टेक ऑफ करने के बाद भी विमान का पहिया बंद करना ही भूल गए। जब वह उड़ान की आधी दूरी तय कर चुके थे, उसके बाद उन्हें अपनी इस गलती का एहसास हुआ। कोलकाता से एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने सुबह 9.30 बजे उड़ान भरी थी।

बीच हवा में फ्यूल हुआ खत्म

बीच हवा में फ्यूल हुआ खत्म

आधी दूरी तय करने के बाद जब उन्हें अपनी इस गलती का एहसाह हुआ, तब तक फ्लाइट का फ्यूल खत्म होने के कगार पर पहुंच गया था। इसके बाद विमान को डायवर्ट करके नागपुर में उतारा गया। इस घटना के बाद दोनों ही पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उड़ान के दौरान पालट्स को फ्यूल चेक करना जरूरी होता है, लेकिन पालट्स ने लापरवाही दिखाई और ऐसा भी नहीं किया। अगर आपात लैंडिंग न कराई जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

पहिए बंद करना है जरूरी

पहिए बंद करना है जरूरी

उड़ान शुरू करने के बाद पायलट्स पहिए बंद करना भूल गए, जबकि नियम के अनुसार टेक ऑफ के बाद पायलट्स को यह सुनिश्चित करना जरूरी होता है कि लैंडिग गियर को बंद कर दिया गया हो। पायलट्स की इसी गलती के चलते फ्यूल की खपत काफी तेज हुई और आधे रास्ते में ही तेल खत्म होने के कगार पर आ गया। अगर पायलट ने समय से ही लैंडिंग गियर बंद कर दिए होते तो फ्यूल खत्म नहीं होता।

Comments
English summary
air india faces fuel crisis into mid air
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X