क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया ने मक्‍का के पवित्र जल जमजम पर क्‍यों लगाई थी रोक, विवाद पर देनी पड़ी सफाई

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश की राष्‍ट्रीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने सऊदी अरब के मक्‍का से आने वाले पवित्र जल पर लगाई रोक पर सफाई दी है। एयर इंडिया ने अपने पूर्व के आदेश को रद्द कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि एआई966 और एआई964 पर जमजम कैन्‍स पर लगी रोक हटा ली गई है। आपको बता दें कि सोमवार को एयर इंडिया ने तत्‍काल प्रभाव से जमजम को जेद्दा से आने वाली फ्लाइट्स में बैन कर दिया था। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ और कांग्रेस के नेता अमीन पटेल ने विदेश मंत्रालय से इसका जिक्र किया। जमजम को आबे जमजम के नाम से भी जाना जाता है।

एयरक्राफ्ट में कम जगह का हवाला

एयरक्राफ्ट में कम जगह का हवाला

एयर इंडिया ने मंगलवार को जारी अपने बयान में रोक को लेकर सफाई दी। कंपनी ने कहा, 'हम अपने यात्रियों को स्‍पष्‍ट कर देना चाहते हैं कि वह जमजम कैन्‍स को अपने अधिकृत बैगेज के साथ लेकर यात्रा कर सकते हैं।' सोमवार को एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था कि फ्लाइट की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीमित जगह होने की वजह से यात्रियों के जमजम पवित्र जल को ले जाने पर रोक लगाई जा रही है। यह रोक हालांकि उन एयरक्राफ्ट में सफर करने वाले यात्रियों पर थी जो छोटे होते हैं। बड़े और ऐसे एयरक्राफ्ट जिनमें जगह है, उनके यात्री जमजम कैंन्‍स को लेकर सफर करने के लिए अधिकृत थे।

 हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि के लिए थी रोक

हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि के लिए थी रोक

एयर इंडिया की ओर से एक सर्कुलर भी जारी किया गया था। इस सर्कुलर में कहा गया था, 'जमजम कैन्‍स को फ्लाइट्स एआई966 जो जेद्दा, हैदराबाद और मुंबई के बीच सफर करती है और फ्लाइट एआई964 जो जेद्दा से कोच्चि तक जाती है, उसमें जमजम कैन्‍स को मंजूरी नहीं दी जाएगी।' इस सुर्कलर में कहा गया था कि यात्री इस बात का ध्‍यान रखें कि 15 सिंतबर तक यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू रहेगा क्‍योंकि एयरक्राफ्ट में सीटों की संख्‍या सीमित है।

चार जुलाई को जारी हुई चिट्ठी

चार जुलाई को जारी हुई चिट्ठी

एयर इंडिया के मुताबिक इस सेक्‍टर में कई ऐसे एयरक्राफ्ट ऑपरेट हो रहे हैं तो बड़े हैं और जिनमें जगह ज्‍यादा है।एयरलाइंस की ओर से चार जुलाई को कई ट्रैवेल एजेंट्स को चिट्ठी भी जारी की गई थी। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने तेंलगाना टुडे के साथ बातचीत में कहा था कि कंपनी, तीर्थयात्रियों को 10 किलोग्राम के वजन वाली कैन्‍स में जमजम लाने की मंजूरी चेक-इन लगेज के लिए देती है। यह मंजूरी यात्रियों को 40 किलोग्राम के अधिकृत लगेज के अलावा दी जाती है। उन्‍होंने कहा कि क्‍यों उन्‍हें सभी यात्रियों को एडजस्‍ट करना होता है इसलिए हैदराबाद और कोच्चि के लिए इस पर रोक लगा दी गई है।

क्‍या है जमजम

क्‍या है जमजम

जमजम, मक्‍का में एक कुंए का नाम है। मुसलमान समुदाय के लोगों का मानना है कि अल्‍लाह ने अब्राहम के बेटे इस्‍माइल की प्‍यास बुझाने के लिए इस कुंए के पानी का प्रयोग किया था। यह कुआं तीस मीटर गहरा है जिसकी पानी की सतह अधिकतम 18.5 लीटर और कम से कम 11 लीटर बताई जाती है। मुसलमानों का ऐसा भी मानना है कि जमजम का पानी कई तरह की बीमारियों को भी ठीक कर सकता है। अक्‍सर जब लोग हज के लिए आते हैं जो जमजम का पानी लेकर जाते हैं।

Comments
English summary
Air India has clarified why it barred carriage of holy water from Mecca on its 2 flights.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X