क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया के जरिए AIR दरभंगा ने बिहार के बाहर भी मचाई धूम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रसार भारती ने ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन केंद्र और क्षेत्रीय समाचार की 260 से अधिक यूनिट को ट्विटर पर शुरू कर डिजिटल दुनिया में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। इनमें, बिहार के एक छोटे जिले दरभंगा का ऑल इंडिया रेडियो, सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अधिक तेजी से प्रसार करता दिखाई दे रहा और लोकप्रिय भी हो रहा है। इसके पीछे एआईआर दरभंगा के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, 34 साल के रणधीर ठाकुर का बहुत बड़ा योगदान है जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आज के युवाओं को जोड़ने का काम किया है।

ये भी पढ़ें: राफेल सौदे में अनिल अंबानी को मिला 21 हजार करोड़ का कमीशन, प्रशांत भूषण का आरोप

AIR Darbhangas social media push takes radio programmes beyond Bihar

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एआईआर दरभंगा को सफल बनाने वाले रणधीर ठाकुर ने 15 सालों तक इंडियन नेवी को अपनी सेवाएं दी हैं और अब एक स्मार्टफोन के जरिए वे एआईआर दरभंगा के साथ युवाओं को हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का काम कर रहे हैं। वो कहते हैं कि प्रसार भारती के सीईओ के सहयोग के कारण ही आज एआईआर दरभंगा सोशल मीडिया पर लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

AIR Darbhangas social media push takes radio programmes beyond Bihar

वन इंडिया से बात करते हुए रणधीर ठाकुर ने बताया कि कैसे वो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को स्थानीय चीजों के बारे में बताते हैं। वो रेडियो के प्रति अपने लगाव के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि इसके प्रति लोगों की रुचि कम हो रही थी। लेकिन अब गांव के इलाकों में लोग रेडियो पर कार्यक्रम सुनना पसंद करते हैं। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम ने लोगों को फिर से रेडियो के प्रति आकर्षित किया है और अधिकांश लोगों ने धीरे-धीरे रेडियो सुनना शुरू कर दिया है।

वो कहते हैं कि पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान से उनको भी प्रेरणा मिली और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बड़े ऑडिएंस तक पहुंचने का काम शुरू किया। वो बताते हैं कि यूट्यूब, साउंडक्लाउड, नए-नए वीडियो और नए-नए तरीकों से लोगों को आकर्षित करते हैं।

रणधीर ठाकुर कहते हैं, 'हम अपने श्रोताओं तक पहुंचने के हर संभव तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों में चीन के बाद भारत का दुनिया दूसरा स्थान है। बिहार में, हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल है। हमने इस पर विचार करते हुए पाया कि यदि किसी व्यक्ति के पास मोबाइल है तो उसे हमारे कार्यक्रम के बारे में पता चल जाएगा। 'आउटडोर ब्रॉडकास्ट' कार्यक्रम के दौरान हमने देखा कि लोगों के पास रेडियो नहीं हो सकता है लेकिन उनके पास मोबाइल फोन हैं। इसलिए, हमने उनतक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया और नए मीडिया टूल का उपयोग करने के बारे में प्लान किया।'

रणधीर ने बताया, 'हमारे कार्यक्रमों को प्राथमिकता देना बहुत महत्वपूर्ण है। हम सोशल मीडिया पर प्रमोशन से पहले अच्छी तरह से प्लान करते हैं। एयर दरभंगा के लिए अलग सोशल मीडिया टीम नहीं है। मैंने अपने स्मार्टफोन पर दो लोगों की मदद से खुद का काम शुरू किया।' वो कहते हैं कि प्रसार भारती सीईओ और उनके वरिष्ठ साथियों के समर्थन के बिना ये सब संभव नहीं हो पाता।

रणधीर ठाकुर ने बताया कि उनके कार्यक्रमों को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं मिली, वो अपने श्रोताओं का ध्यान रखते हैं और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करते हैं। एआईआर दरभंगा लंबे समय से फेसबुक पर है, लेकिन ट्विटर पर एआईआर दरभंगा ने तीन महीने में अच्छी तरक्की की है। फेसबुक पेज में लाखों लाइक्स हैं। इसके अलावा, साउंडक्लाउड पर, 2900 बार सुना गया है। ट्विटर के उपयोग के लिए उनको बहुत सराहना मिली और अनुभवी रेडियो पत्रकार ने उनके प्रयासों की सराहना की।

सोशल मीडिया के प्रभाव पर रणधीर कहते हैं कि ये सब कार्यक्रम युवाओं के लिए ही नहीं हैं, बल्कि विभिन्न आयु वर्ग के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। एआईआर दरभंगा उत्तर बिहार के 9 जिले के श्रोताओं तक पहुंचता है। वहीं, सोशल मीडिया और डिजिटल टूल्स के साथ, अब इसने बाहर भी पकड़ बना ली है। बिहार के बाहर, बंगाल और मुंबई से लोगों के ट्वीट आते हैं। हैदराबाद में मौलाना अबुल कलाम विश्वविद्यालय के एक श्रोता ने बताया कि कि मैथिली में हमारे कार्यक्रम को सुनकर कितनी खुशी हुई। बिहार के बाहर के लोग लघु कहानी पसंद करते हैं। स्थानीय चीजों को देश और वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना ही अब उनका लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओडिशा की पहली ट्रांसजेंडर अफसर बंधेंगी शादी के बंधन में

Comments
English summary
AIR Darbhanga's social media push takes radio programmes beyond Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X