वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने बेंगलुरू में उड़ाया लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, देखिए वीडियो
नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को बेंगलुरु में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) उड़ाया। करीब 45 मिनट तक उड़ान भरकर वायुसेना प्रमुख ने इस हेलीकॉप्टर का जायजा लिया। लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि एलसीएच को लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर जल्दी ही सेना में शामिल कर लिया जाएगा। इसको सेना के बेड़े में शामिल करने की योजना काफी दिन से लंबित है।

लाइट कॉम्बैट हेलिकॉटरों की तकनीक काफी बेहतर बताई गई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का कहना है कि दुनिया के सबसे हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं। इनको सेना की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर वजन में हल्का है लेकिन भारी हथियार ले जाने में सक्षम है। साथ ही लेह और लद्दाख जैसे काफी ऊंचाई वाली क्षेत्रों के लिए इसकी मारक क्षमता काफी अहम है। हाल ही में चीन से विवाद के बीच लद्दाख में भी दो लाइट कॉम्बैट हेलिीकॉटर तैनात किए जाने की बाक सामने आई थी।
#WATCH IAF Chief RKS Bhadauria took a sortie in the indigenous Light Combat Helicopter (LCH) in Bengaluru today. The LCH is planned to be inducted into the Indian defence forces in the near future. pic.twitter.com/i0VuId6330
— ANI (@ANI) November 20, 2020