क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AIMIM विधायक का भड़काऊ बयान, कहा- अमन-ओ-अमान कैसे जाएगा हमें पता है, हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वारिस पठान के बाद एक अन्य एआईएमआईएम नेता ने भड़काऊ बयान दिया है। एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने ये भड़काऊ बयान मालेगांव में एक जनसभा के दौरान दिया। मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने कहा, 'अगर हम अमन-ओ-अमान रखना जानते हैं, तो ये भी जानते हैं कि ये कैसे जाएगा। मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि ये हमारी शराफत है कि हम शांत बैठे हैं।

Recommended Video

Delhi Violence: AIMIM MLA के बिगड़े बोल, कहा- 'हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं'| वनइंडिया हिंदी
AIMIM MLA Mufti Mohd Ismail says We arent wearing bangles, we know how peace would go away

मालेगांव में एक जनसभा के दौरान मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने कहा, 'मेरा सवाल है कि डिपार्टमेंट से अगर शहर में गोली चलती है तो केस क्यों नहीं दर्ज किया गया, एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। क्या आप समझते हैं कि शहर के लोग बेवकूफ हैं, शहर के लोगों को पता नहीं है? आदमी जख्मी होता है एफआईआर दर्ज नहीं होती। हम भी समझते हैं और क्या हालात हैं और किन हालात के तहत डिपार्टमेंट चलता है। अगर इस तरह होता रहा तो शहर की आवाम खामोश नहीं बैठेगी।'

मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने कहा, 'कई लोगों ने कहा है कि अमन-ओ-अमान हमारी वजह से है, अगर शहर पर बुरा वक्त आता है तो डिपार्टमेंट से पहले हम जाकर लोगों का सामना करते हैं, लोगों को समझाते हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर बात हम पर आएगी, तो डिपार्टमेंट इस बात को नोट कर ले अगर हम अमन-ओ-अमान रखना जानते हैं, तो ये भी जानते हैं कि ये कैसे जाएगा। ये हमारी शराफत है कि हम आज तक शांत बैठे हैं और शहर के अंदर किस कदर की गुंडागर्दी चल रही है।'

73 सालों में पाकिस्तान ने क्या हासिल कर लिया,जो एक और विभाजन चाहते हैं AIMIM नेता वारिस खान!73 सालों में पाकिस्तान ने क्या हासिल कर लिया,जो एक और विभाजन चाहते हैं AIMIM नेता वारिस खान!

हालांकि, इस बयान पर बवाल मचा तो एआईएमआईएम विधायक ने कहा कि उन्होंने देश नहीं बल्कि शहर के मसले पर बयान दिया था। विधायक ने सफाई दी, 'मैंने कहा कि हम शांति बनाए रखने में विभाग की मदद करते हैं, अगर हम ऐसा ना करें तो शांति बाधित होगी।'

इसके पहले, एमआईएमआईएम नेता वाारिस पठान के एक विवादित बयान पर जमकर सियासत गरमा गई थी। वारिस पठान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वारिस पठान ने कहा था, 'ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है हमने, मगर इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा, आजादी लेनी पड़ेगी, और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसको छीनकर लेना पड़ेगा। अब वक्त आ गया है, हमको बोला मां बहनों को आगे भेज दिया, अरे भाई अभी तो सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए हैं, अगर हम लोग साथ में आ गए तो क्या होगा।'

Comments
English summary
AIMIM MLA Mufti Mohd Ismail says We arent wearing bangles, we know how peace would go away
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X