क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भूमि पूजन पर कांग्रेस के बदले सुर पर AIMIM चीफ ओवैसी बोले- कांग्रेस ने हमेशा खामोशी से हिंदुत्व की राजनीति की है

भूमि पूजन पर कांग्रेस के बदले सुर पर AIMIM चीफ ओवैसी बोले- कांग्रेस ने हमेशा खामोशी से हिंदुत्व की राजनीति की है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कल (पांच अगस्त) होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरी अयोध्या नगरी इस समय दुल्हन की तरह सजी है और शहर के कोने-कोने में लोग दीप जलाकर 'दीपोत्सव' मना रहे हैं। वहीं कल सुबह पीएम नरेन्‍द्र मोदी अयोध्‍या में पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे और उसके बाद मंदिर के भूमि पूजन में हिस्‍सा लेते हुए शिलान्‍यास करेंगे। अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर एक बार फिर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

कांग्रेस हमेशा से खामोशी से हिंदुत्व की राजनीति करती आई है

कांग्रेस हमेशा से खामोशी से हिंदुत्व की राजनीति करती आई है

आजतक चैनल के एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि मुझे खुशी है कि वे अब नाटक नहीं कर रहे हैं। यह ठीक है कि अगर वे हिंदुत्व की इस अतिवादी विचारधारा को अपनाना चाहते हैं लेकिन यह सब भाईचारे की बात क्यों करते हैं? ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से खामोशी से हिंदुत्व की राजनीति करती आई है। कांग्रेस को खुलकर कह देना चाहिए कि कांग्रेस हिंदुत्व की विचारधारा को मानती है। कांग्रेस पहले भी मिली हुई थी और आज भी मिली हुई है।

जानिए कौन हैं मोहम्मद शरीफ,जिन्हें अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन का मिला न्योताजानिए कौन हैं मोहम्मद शरीफ,जिन्हें अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन का मिला न्योता

 प्रियंका गांधी ने कहा था राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं

प्रियंका गांधी ने कहा था राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं। भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।' प्रियंका ने लिखा कि 5 अगस्त 2020 को रामलला के मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता का अवसर बने, जय सिया राम।

अयोध्‍या में राममंदिर भूमिपूजन के दिन रामलला को पहनाई जाएगी हरे रंग की पोशाक, जानिए क्योंअयोध्‍या में राममंदिर भूमिपूजन के दिन रामलला को पहनाई जाएगी हरे रंग की पोशाक, जानिए क्यों

कमलनाथ ने मंदिर निर्माण को लेकर दिया था ये बयान

कमलनाथ ने मंदिर निर्माण को लेकर दिया था ये बयान

बता दें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भूमि पूजन का समर्थन किया, साथ ही स्वागत भी किया। उन्होंने लोगों को भूमि पूजन की बधाई भी दी। कमलनाथ ने अपने ट्विटर पर प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है और भगवा वस्त्र में नज़र आ रहे है और उन्‍होंने अपने घर में इस अवसर पर सुंदर कांड का पाठ करवाया। शुक्रवार को ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि, "मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है।"

ओवैसी ने कमलनाथ पर किया पलटवार

ओवैसी ने कमलनाथ पर किया पलटवार "जालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई

कमलनाभ के बदले अंदाज पर हैदराबाद के सांसद ओवैसी को नहीं पचा था और उन्होंने ट्विटर पर ही कमलनाथ और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए लिखा "जालिम! दिल की बात जुबां पर आ ही गई। आपको यहीं नहीं रुकना चाहिए। मेरी सलाह है कि भारत में कांग्रेस के सभी दफ्तरों को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए रेत (बालू) दान करना चाहिए।" इससे पहले ओवैसी 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या जाने पर आपत्ति जाहिर कर चुके हैं। एआईएमआईएम नेता के मुताबिक अगर प्रधानमंत्री वहां गए तो यह संविधान की मूल संरचना से खिलवाड़ होगा। उनकी दलील है कि वह यह नहीं भूल सकते कि अयोध्या में 400 साल तक बाबरी मस्जिद खड़ी थी, जिसे अपराधियों की एक भीड़ ने 1992 में जमींदोज कर दिया था।

Comments
English summary
AIMIM Chief Owaisi said - Congress has always done Hindutva politics silently
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X