क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Election Result 2020: महागठबंधन को झटका देने वाले ओवैसी के ये हैं 5 विधायक

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे के मुकाबले के बाद जिस पार्टी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो असदुद्दीन ओवैसी की आल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन है। AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर कब्जा जमाया है। सीमांचल की 5 सीटें जीतकर ओवैसी के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी उतरने का ऐलान कर दिया है। आइए देखते हैं AIMIM के टिकट पर विधानसभा पहुंचने वाले वो 5 विधायक कौन हैं।

Recommended Video

Bihar Election Results 2020: Seemanchal ने लगाई Tejashwi Yadav के सपने में सेंध ! | वनइंडिया हिंदी
बहादुरगंज से जीते अंजर नईमी

बहादुरगंज से जीते अंजर नईमी

AIMIM के प्रत्याशियों ने जिन 5 सीट पर जीत दर्ज की है उनमें बहादुरगंज सीट भी शामिल है। यहां मजलिस के मोहम्मद अंजर नईमी ने जीत दर्ज की है। सिर्फ जीत नहीं बल्कि एकतरफा मुकाबला AIMIM के पक्ष में रहा है। नईमी ने वीआईपी के लखनलाल पंडित को 45,361 वोट के भारी अंतर से हराया है। AIMIM को यहां किस तरह वोट मिले हैं इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यहां पर पर पार्टी को 49.77% वोट मिले हैं बाकि 50.23 प्रतिशत में सभी पार्टियां हैं। नईमी को 85472 वोट मिले हैं तो वीआईपी के लखन लाल को 40,494 वोट ही मिले हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार तौफीक आलम 29818 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं।

अमौर से अख्तरुल ईमान जीते

अमौर से अख्तरुल ईमान जीते

अमौर सीट पर भी AIMIM ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की है। यहां पर मजलिस के अख्तरुल ईमान ने जेडीयू के सबा जफर को 52,292 के भारी अंतर से हराया है। अख्तरुल ईमान को 94,108 मिले हैं वहीं जेडीयू प्रत्याशी 41812 वोट ही हासिल कर पाए। वहीं कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान 31475 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे हैं। यहां मजलिस के प्रत्याशी को 51.17 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेडीयू कैंडीडेट को 22.72 प्रतिशत वोट ही प्राप्त हुए हैं। वोटों का प्रतिशत ये बताने के लिए काफी है कि यहां पर किस तरह से एआईएमआईएम के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है।

बायसी से रुकनुद्दीन अहमद जीते

बायसी से रुकनुद्दीन अहमद जीते

बायसी सीट पर एआईएमआईएम के प्रत्याशी सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के विनोद कुमार को 16312 वोट के अंतर से हरा दिया। एआईएमआईएम के रुकनुद्दीन को 68162 वोट मिले वहीं बीजेपी उम्मीदवार को 51850 वोट मिले। राजद के अब्दुस सुहान 37918 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे हैं। यहां ओवैसी की पार्टी को 38.27 प्रतिशत हासिल हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर रही बीजेपी को 29.11 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं।

कोचाधामन में इजहार असफी की जीत

कोचाधामन में इजहार असफी की जीत

कोचाधामन में आल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी ने प्रचंड वोटों से जीत हासिल की है। यहां एआईएमआईएम के प्रत्याशी मुहम्मद इजहार असफी को 49.45 प्रतिशत हासिल हुए हैं। असफी ने अपने प्रतिद्वंदी जेडीयू के मुजाहिद आलम को 36,072 हजार वोटों के भारी अंतर से हराया है। एआईएमआईएम के असफी को 79548 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू प्रत्याशी को 43476 (27.08%) वोट हासिल हुए हैं। वहीं राजद के मोहम्मद शाहिद आलम 25740 (16.18%) वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

जोकीहाट से शाहनवाज बने विधायक

जोकीहाट से शाहनवाज बने विधायक

5 सीटों पर जोकीहाट ही इकलौती सीट रही जहां पर AIMIM के प्रत्याशी को दूसरे नंबर के उम्मीदवार ने टक्कर देने की कोशिश की। यहां एआईएमआईएम के उम्मीदवार शाहनवाज ने राजद के सरफराज आलम को हरा दिया। शाहनवाज की जीत का अंतर यहां 7,543 वोटों का रहा। शाहनवाज को 59523 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजद उम्मीदवार को 51980 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के रंजीत यादव को 48892 मत प्राप्त हुए थे। एआईएमआईएम उम्मीदवार को यहां 34.22 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए जबकि दूसरे नंबर रही राजद को 29.98 वोट मिले।

Comments
English summary
aimim 5 elected mla in bihar assembly election 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X