क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर से जुड़े जग्गा और बलिया को 125 डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के जरिए किया अलग, एम्स में हुआ ऐसा पहली बार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में सिर से जुड़े ओडिशा के दो भाई जग्गा और बलिया को 45 घंटों की दो सर्जरी के बाद अलग करने में कामयाबी मिली है। दुनिया में 50 साल में इस तरह की केवल दर्जन भर सर्जरी ही हुई है। एम्स के डॉक्टरों ने पहली बार इस तरह की सर्जरी की है। शनिवार को जग्गा और बलिया को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बच्चों की तबीयत में सुधार है और अब उनको वापस घर यानी ओडिशा भेजा रहा है।

जग्गा और बलिया को सर्जरी के जरिए किया गया अलग

जग्गा और बलिया को सर्जरी के जरिए किया गया अलग

करीब साढ़े चार पहले जन्मे जग्गा और बलिया दो जुड़वां भाई आम जुड़वां बच्चों से अलग थे, क्योंकि उनके सिर आपस में जुड़े थे। दिल्ली के एम्स ने इन दोनों भाइयों को अलग करके ना केवल उन दोनों को नई पहचान दी, बल्कि कठिन शल्य क्रिया के द्वारा रिकॉर्ड भी बना दिया। एम्स के डॉक्टरों ने 45 घंटों की दो सर्जरी के बाद इन दोनों बच्चों को अलग कर दिया। एम्स के 125 डॉक्टरों की टीम ने इनकी दो सर्जरी की जो कामयाब रहीं। सर्जरी के दस मिनट के बाद जग्गा को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था लेकिन टीम ने सबकुछ संभाल लिया।

ये भी पढ़ें: रानू मंडल के मैनेजर ने खोजा एक और सिंगर, लोगों ने बताया 'यंग किशोर कुमार'ये भी पढ़ें: रानू मंडल के मैनेजर ने खोजा एक और सिंगर, लोगों ने बताया 'यंग किशोर कुमार'

दो साल रहे एम्स में

दो साल रहे एम्स में

करीब साढ़े चार साल की उम्र में से दो साल इन्होंने एम्स में बिता दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ये ऐसा मामला है जिसपर रिसर्च होनी चाहिए। हर्षवर्धन ने कहा कि ये दोनों बच्चे सात सितंबर को अपने घर पहुंचेंगे। हर्षवर्धन ने कहा कि इस सफल सर्जरी से साबित हो गया कि एम्स के डॉक्टर भी असाधारण उपलब्धियां हासिल करने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं।

2017 में बच्चों को एम्स लाया गया था

एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने इसे गर्व का दिन बताया। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं दुनिया के लिए भी ये मिसाल है क्योंकि सर्जरी बहुत जटिल थी लेकिन हम कामयाब रहे। जग्गा और बलिया का जन्म ओडिशा के कंधमाल में अप्रैल 2015 में हुआ था। उनका शुरुआती इलाज भुवनेश्वर में कराया गया लेकिन घरवालों की उम्मीद कम होने लगी थी। इसके बाद जब जुलाई 2017 में उन्हें एम्स लाया गया, यहां उनकी दो जटील सर्जरी की गई और सफलता मिल गई। इस सफल सर्जरी से डॉक्टर खुश हैं ही, बच्चों के माता-पिता भी काफी खुश हैं।

Comments
English summary
aiims discharges jagga and balia associated with head after complex surgery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X