क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर एम्स ने चेताया, डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कही बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 दिसंबर। भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमे के लगातार बढ़ते मामलों के बीच किसी भी परिस्थिति के लिए तेयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को ओमिक्रॉन के दुनियाभर मं बढ़ते मामलो पर नजर रखनी चाहिए और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि हमे खुद को तैयार रखना चाहिए, मैं उम्मीद करता हूं कि स्थिति उतनी बदतर नहीं होगी जितनी यूके में है। हमे और आंकड़ो की जरूरत है। जब भी दुनिया के दूसरे हिस्सों में संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो हमे उसपर करीब से नजर रखने की जरूरत है और खुद को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: 34 साल की महिला जानवरों की हड्डियों से बनाती है हथियार! आदिमानवों की तरह पहनती है कपड़ेइसे भी पढ़ें- VIDEO: 34 साल की महिला जानवरों की हड्डियों से बनाती है हथियार! आदिमानवों की तरह पहनती है कपड़े

aiims

बता दें कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के नए मामलों में काफी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में संक्रमण काफी बढ़ा है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि यह बड़ी लहर से पहले की चेतावनी हो सकती है। यूके प्रशासन का कहना है कि हर दूसरे या तीसरे दिन ओमिक्रॉन के मामलों दोगुने हो रहे हैं, यह वैरिएंट पूरे देश में पिछले कुछ दिनों से हावी हो रहा है। गौर करने वाली बात है कि यूके में ओमिक्रॉन के 10 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं और ओमिक्रॉन से मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है।यूके के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की शनिवार को पुष्टि की गई है कि नए वैरिएं के 10059 मामले सामने आ चुके हैं, जोकि शुक्रवार की तुलना में तीन गुना है। इसके साथ ही यूके में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 24968 मामले सामने आ चुके हैं।

Comments
English summary
AIIMS Director Dr Randeep Guleria says we should be ready amid omicron surge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X