क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना से ठीक हुईं शशिकला, आज मिलेगी अस्‍पताल से छुट्टी

Google Oneindia News

चेन्‍नई। AIADMK की पूर्व नेता और दिवंगत जयललिता की बेहद करीबी रहीं वीके शशिकला (VK Sasikala) को रविवार यानी कि आज अस्‍पताल से छुट्टी मिल सकती है। सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया है कि शशिकला की तबीयत बिल्‍कुल ठीक है। आपको बता दें कि शशिकला को आय से अधिक 66 करोड़ की संपत्ति मामले में चार साल की सजा पूरी करने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

कोरोना से ठीक हुईं शशिकला, आज मिलेगी अस्‍पताल से छुट्टी

बेंगलुरू मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को अपने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि शशिकला ने दस दिनों तक उपचार कराया है और उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आया है। उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। उनका ऑक्‍सीजन स्‍तर भी बिना किसी मदद के पिछले तीन दिनों से सामान्‍य बना हुआ है। वे सहारा लेकर चल सकती हैं, पूरी तरह होश में और सजग हैं। उनकी सेहत पर नजर रख रहे डॉक्‍टर्स ने उनको अस्‍पताल से छुट्टी देने का निर्णय लिया है। वे कोरोना लक्षणों से मुक्‍त हैं, लेकिन कुछ दिनों तक उन्‍हें घर में क्‍वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।

आपको बता दें कि साल 2017 में शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाई गई थी, इस मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता मुख्‍य आरोपी थीं। सेंट्रल जेल में उन्‍हें वीआईपी सेवाएं मिल रहीं हैं, ऐसे आरोप भी मीडिया की सुर्खियों में रहे। शशिकला के साथ उनके दो रिश्तेदारों को चार साल सामान्य कारावास की सजा मिली थी। इन तीनों पर अदालत ने 10 करोड़ रुपये के अलावा 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

गौरतलब है कि शशिकला की रिहाई ऐसे समय में हुई है जब तमिलनाडु में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। शशिकला को AIADMK में काफी कद्दावर माना जाता था। उन्हें चुनाव के लुए एक बड़ा चेहरा माना जा सकता है, लेकिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्रीके पलानीस्वामी ने शशिकला की पैर्टी में वापसी की बात को खारिज कर दिया।

चुनाव से पहले ममता बनर्जी को करारा झटका, राजीव बनर्जी सहित TMC के 5 नेता BJP में शामिलचुनाव से पहले ममता बनर्जी को करारा झटका, राजीव बनर्जी सहित TMC के 5 नेता BJP में शामिल

Comments
English summary
AIADMK Leader VK Sasikala, To Be Released From Hospital today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X