क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्म विवाद:AIADMK के निशाने पर आए रजनीकांत, कहा, सर्टिफिकेट दिखाकर गलती का बचाव ना करें

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने अभिनेता विजय की हाल में रिलीज एक फिल्म 'सरकार' के कुछ दृश्यों पर सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के आपत्ति जताने पर कड़ा ऐतराज जताया था। इसके बाद अब एआईएडीएमके ने रजनीकांत पर पलटवार किया है। एआईएडीएमके ने कहा कि, केवल सेंसर बोर्ड के प्रमाणन से विवादास्पद दृश्यों को न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता है। बता दें यह पूरा विवाद फिल्म में दिखाई गईं सरकार की फ्री बेसिस योजनाओं को लेकर है। जिस पर सत्तारूढ़ पार्टी ने ऐतराज जताया है।

मुखपत्र में साधा रजनीकांत पर निशाना

मुखपत्र में साधा रजनीकांत पर निशाना

बता दें कि, एआईएडीएमके के विरोध में करने पर रजनीकांत ने कहा था कि, सेंसर बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद भी कुछ सीन को हटाने के लिए विरोध करना और फिल्म के प्रदर्शन में बाधा डालना कानूनन ठीक नहीं है मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। इसके बाद पार्टी ने अपने मुखपत्र Namathu Puratchi Thalaivi Amma में रजनीकांत की आलोचना करते हुए लिखा था कि, अगर सर्टिफिकेट प्राप्त खाने के पैकेट में छिपकली निकल जाए तो क्या आप उसे खा पाएंगे या फेंक देंगे।

विरोध के बाद फिल्म में हुए बदलाव

विरोध के बाद फिल्म में हुए बदलाव

एआईएडीएमके ने कहा कि, रजनीकांत को फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास को सलाह देनी चाहिए ना कि उनकी गलती को सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट दिखाकर ढक देना चाहिए। यहां तक कि अगर कोई फिल्म जिसे गलत तरीके से पेश की जा रही है तो सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के बाद भी विरोध किया जा सकता है। बता दें अन्नाद्रमुक के कुछ वरिष्ठ मंत्री फिल्म सरकार के कुछ दृश्यों को लेकर नाराज हैं। उनकी मांग है कि विवादित दृश्यों को हटाया जाए। हालांकि मेकर्स ने उसकी मांग मान ली है।

फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड

फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म पर एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि फिल्म में पूर्व सीएम दिवंगत जे जयललिता और उनकी योजनाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। दूसरी तरफ मद्रास हाईकोर्ट ने चेन्नई सिटी पुलिस को आदेश दिया है कि वह ए आर मुरुगदास को 27 नवंबर तक गिरफ्तार ना करें। गौरतलब है कि फिल्म का विरोध होने और धमकी मिलने से गिरफ्तारी के लिए आशंकित मुरुगदास ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। विजय स्टारर फिल्म सरकार बॉक्स ऑफिस पर इस मंगलवार को रिलीज हुई थी और एक साथ कई सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं।

<strong>सबरीमाला में दर्शन के लिए10 से 50 वर्ष की 550 महिलाओं ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन</strong>सबरीमाला में दर्शन के लिए10 से 50 वर्ष की 550 महिलाओं ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Comments
English summary
AIADMK attacks Rajinikanth for remarks on protests against Sarkar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X