क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल डील: भाजपा और शाह पर बरसे अहमद पटेल, संसद का मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस डील की संयुक्त संसदीय समिति यानि जेपीसी से जांच की मांग की थी तो दूसरी तरफ इस मांग का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठी पार्टी है। यही नहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच झूठ फैला रही है। इन तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने शाह और जेटली पर पलटवार किया है।

amit shah

पटेल ने संसद के अपमान का लगाया आरोप

अहमद पटेल ने कहा कि जो लोग जेपीसी की मांग को लेकर पहले संसद नहीं चलने देते थे वही लोग आज इसका मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसा लगया है कि इन लोगों की याददाश्त चली गई है और ये लोग संसद का अपमान कर रहे हैं। पटेल ने कहा कि इन लोगों को यह पता होना चाहिए कि जेपीसी संवैधानिक प्रबंध है, जिसका इस्तेमाल भ्रष्टाचार की जांच के लिए होता है।

राहुल ने मांगा 24 घंटे के भीतर जवाब

गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल डील पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था, जिसपर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वित्तमंत्री जी शुक्रिया कि आप देश का ध्यान एक बार फिर से राफेल डील की लूट पर वापस लेकर आए हैं, क्यों ना इस मामले की जेपीसी जांच करा ली जाए। उन्होंने कहा कि दिक्कत आपके सबसे बड़े नेता के साथ है, वह अपने करीबी मित्रों को बचा रहे हैं, इसीलिए इसमे दिक्कत हो सकती है, 24 घंटे में इस बारे में पता करिए और हमे जानकारी दीजिए, हम इंतजार कर रहे हैं।

शाह ने किया पलटवार

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा था कि 24 घंटे का इंतजार क्यों, जब आपके पास पहले से जेपीसी- झूठी पार्टी कांग्रेस है। जिस तरह से आप झूठ के सहारे देश को बेवकूफ बना रहे हैं और राफेल डील की झूठी कीमत दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में अलग-अलग बता रहे हैं वह लोगों के सामने है।

इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव ने रांची के CBI कोर्ट में किया सरेंडर, पहले जाएंगे जेल और फिर अस्पताल

Comments
English summary
Ahmed Patel takes on BJP and Amit Shah over Rafale deal.He says there are mocking JPC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X