क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अहमद पटेल के निधन पर दुखीं सोनिया गांधी ने कहा-'आज मैंने एक दोस्त और वफादार सहयोगी को खो दिया', कांग्रेस नेताओं ने भी जताया शोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के बेहद करीबी कहे जाने वाले नेता अहमद पटेल का आज सुबह निधन हो गया है, 71 वर्ष के अहमद पटेल कोरोना संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती थे, उनके बेटे फैजल ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी। अहमद पटेल के निधन से पूरी कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आज मैंने वफादार सहयोगी खो दिया है।

Recommended Video

Ahmed Patel Passed Away : Sonia Gandhi,Rahul Gandhi ने अहमद पटेल को दी श्रद्धांजलि | वनइंडिया हिंदी
आज मैंने अपने एक दोस्त और वफादार सहयोगी खो दिया

उन्होंने ट्वीट किया है कि आज मैंने अपना एक वफादार सहयोगी, एक दोस्त और एक ऐसे कॉमरेड को खो दिया, वो एक कर्मठ नेता है, उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है,उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है,मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करती हूं और मैं उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देती हूं, अहमद पटेल के परिवार के प्रति सहानुभूति और समर्थन की सच्ची भावना प्रदान करती हूं।

'अहमद भाई सच में बहुत अच्छे व्यक्ति थे'

अहमद पटेल के निधन पर कई कांग्रेसी नेताओं ने भी शोक प्रकट किया है। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने Twitter पर लिखा है कि 'जब भी मैं दिल्ली अहमद भाई से मिलने जाता था तब वो मुझे बिना खाना खिलाए नहीं जाने देते थे, अहमद भाई सच में बहुत अच्छे व्यक्ति थै। वादा और दोस्ती निभाने वाले इस व्यक्ति का अचानक चले जाना हम सब के लिए दुःखद हैं. भगवान उनके परिवार को हिम्मत दें. ॐ शान्ति.'।

'राजनीतिक लकीरें मिटा दिलों पर छाप छोड़ी'

तो वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- निशब्द.. जिन्हें हर छोटा बड़ा, दोस्त, साथी..विरोधी भी...एक ही नाम से सम्मान देते- 'अहमद भाई'! वो जिन्होंने सदा निष्ठा व कर्तव्य निभाया, वो जिन्होंने सदा पार्टी को ही परिवार माना, वो जिन्होंने सदा राजनीतिक लकीरें मिटा दिलों पर छाप छोड़ी, अब भी विश्वास नही.. अलविदा "अहमद जी।

'अहमद पटेल का जाना मेरी बहुत बड़ी क्षति'

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- दिग्गज कांग्रेसी नेता और दोस्त श्री के असामयिक निधन के बारे में जानने के लिए गहरा दुःख और धक्का लगा,अहमद पटेल जी यह कांग्रेस पार्टी और मेरे जैसे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ी क्षति है, पार्टी में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

यह पढ़ें: अहमद पटेल के निधन पर राहुल-प्रियंका ने जताया गहरा शोक, बोले-'कांग्रेस पार्टी के थे स्तंभ'यह पढ़ें: अहमद पटेल के निधन पर राहुल-प्रियंका ने जताया गहरा शोक, बोले-'कांग्रेस पार्टी के थे स्तंभ'

Comments
English summary
Ahmed Patel passes away today, Sonia Gandhi and many Congress leaders expresses condolences: See tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X