क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ahmed Patel's Family: कौन हैं अहमद पटेल के बेटा-बेटी जो रहते हैं राजनीति से कोसों दूर?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 71 वर्षीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया, एक लंबा-सफल लेकिन लो-प्रोफाइल सियासी सफर तय करने वाले अहमद पटेल के निधन से ना केवल कांग्रेसी बल्कि दूसरे दलों के लोग भी बहुत ज्यादा दुखी हैं, अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी राज्यों की यूनिट से पार्टी के झंडे को अगले तीन दिन तक झुकाए रहने का आदेश दिया गया है। अहमद पटेल का यूं निधन होना केवल कांग्रेसियों के लिए ही नहीं बल्कि गांधी परिवार के लिए भी काफी बड़ी क्षति है।

दो बच्चों के पिता थे पटेल, राजनीति से दूर रहता है परिवार

दो बच्चों के पिता थे पटेल, राजनीति से दूर रहता है परिवार

पार्टी के संकटमोचक कहलाने वाले अहमद पटेल परिवार में अपने पीछे अपनी पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। कांग्रेस पार्टी में नंबर 2 के कद वाले अहमद पटेल ने हमेशा अपने परिवार को राजनीति और मीडिया से दूर रखा है, यही वजह से अहमद पटेल की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और उनकी और उनके परिवार की बहुत कम फोटो सार्वजनिक प्लेटफार्म पर मौजूद है।

यह पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के संकटमोचक थे अहमद पटेल, पर्दे के पीछे से निभाई अहम भूमिकायह पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के संकटमोचक थे अहमद पटेल, पर्दे के पीछे से निभाई अहम भूमिका

Recommended Video

Ahmed Patel Passed Away: Ghulam Nabi Azad और Mallikarjun Kharge ने कहा ये | वनइंडिया हिंदी
बेटे का नाम फैजल और बेटी का नाम मुमताज

बेटे का नाम फैजल और बेटी का नाम मुमताज

मालूम हो कि पार्टी में हमेशा कर्मठ नेता के रूप में नजर आए अहमद पटेल ने साल 1976 में मेमूना अहमद से शादी की थी, इस शादी से उन्हें दो बच्चे ( एक बेटा, एक बेटी) हैं। बेटे का नाम फैजल और बेटी का नाम मुमताज पटेल है। उनके बेटे फैजल की उम्र 39 साल है और वो एक बिजनेसमैन हैं, उन्होंने दून पब्लिक स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद अमेरिका के हवाई पैसिफिक यूनिवर्सिटी से बीबीए किया है।

अहमद पटेल के दामाद हैं वकील

अहमद पटेल के दामाद हैं वकील

तो वहीं अहमद पटेल की बेटी महबूबा अहमद की शादी इरफान सिद्दिकी से हुई है, जो कि वकील हैं। हाल ही में महबूबा और इरफान काफी सुर्खियों में थे क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग केस में इरफान से ई़डी ने काफी लंबी-पूछताछ की थी।

दोनों बच्चों की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं

अहमद पटेल के दोनों बच्चों की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और इसी कारण दोनों बच्चे राजनीति से कोसों दूर हैं। गौरतलब है कि गुजरात के अंकलेश्वर में जन्मे अहमद पटेल को सियासी माहौल बचपन से ही मिला क्योंकि उनके पिता मोहम्मद इशकजी पटेल कांग्रेस में थे, वो भरुच की तालुका पंचायत के सदस्य थे।

फैजल ने की शुभचिंतकों से ये अपील

फैजल ने की शुभचिंतकों से ये अपील

आज अहमद पटेल के निधन की जानकारी उनके बेटे फैजल ने ही ट्विटर पर दी थी, उन्होंने Twitter पर लिखा कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं, लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। साथ ही उन्होंने सभी शुभचिंतकों से सामूहिक समारोहों से बचने की अपील की है।

यह पढ़ें: Ahmed Patel passes away: क्या थी अहमद पटेल की आखिरी ख्वाहिश?यह पढ़ें: Ahmed Patel passes away: क्या थी अहमद पटेल की आखिरी ख्वाहिश?

Comments
English summary
Ahmed Patel Passed away, He was married to Memoona Ahmed Patel in 1976. They have two children Faisal Patel and Mumtaz Patel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X