क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

26 जनवरी पर ना करें प्लास्टिक के 'तिरंगे' का इस्तेमाल, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Google Oneindia News

Ahead of Republic Day, MHA asks people not to use plastic flags: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वो प्लास्टिक के बने तिरंगे का इस्तेमाल 26 जनवरी पर ना करें बल्कि उसकी जगह कागज या कपड़े के बने ध्वज का इस्तेमाल हो।गृहमंत्रालय ने कहा है कि प्लास्टिक के बने ध्वज प्राकृतिक रूप से नहीं सड़ते हैं, ये लंबे समय तक विघटित नहीं होते हैं और इन्हें डिस्पोज करने में भी दिक्कत होती है।

 26 जनवरी पर ना करें प्लास्टिक के तिरंग का इस्तेमाल: MHA

इसलिए ध्वज की गरिमा का ध्यान रखते हुए किसी को भी प्लास्टिक से बने ध्वज को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ध्वज संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

खास बातें

  • आपको बता दें कि भारतीय तिरंगा महज एक ध्वज नहीं है बल्कि ये हमारी आन-बान-शान और पहचान है, हवा में लहराता तिरंगा हर भारतीय के सीने को चौड़ा देता है, ये अक्स है हर हिंदूस्तानी का, ये मान है हर भारतीय का और ये गौरव है देश के हर इंसान का, इसलिए इसकी गरिमा का ख्याल हर किसी को रखना बहुत जरूरी है।
  • भारतीय ध्वज में तीन रंग की क्षैतिज पट्टियां और नीले रंग का अशोक चक्र अंकित है। इन तीन रंगों का भी मतलब है, ध्वज के सबसे ऊपर केसरिया, बीच में श्वेत ओर नीचे गहरे हरे रंग की पट्टी है। जिनका मतलब है सुख, शांति और समृद्दि।
  • सफेद पट्टी के मध्य में गहरे नीले रंग का अशोक चक्र है जिसमें 24 तीलियां होते हैं जो समय का बोध कराते हैं।
  • अशोक चक्र का व्यास लगभग सफेद पट्टी की चौड़ाई के बराबर होता है। इसे धर्म चक्र कहते हैं।
  • इस धर्म चक्र को विधि का चक्र कहते हैं जो तृतीय शताब्दी ईसा पूर्व मौर्य सम्राट अशोक द्वारा बनाए गए सारनाथ मंदिर से लिया गया है।
  • ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 2:3 है। इस ध्वज की अभिकल्पना पिंगली वैंकैया ने की थी।
  • इस तिरंगे की रचना 22 जुलाई 1947 में भारतीय संविधान-सभा की बैठक में तैयार हुई थी।

यह पढ़ें: जो बाइडेन संग Champ और Major भी पहुंचे White House, 'वॉशिंगटन' की परंपरा हुई पुर्नजीवितयह पढ़ें: जो बाइडेन संग Champ और Major भी पहुंचे White House, 'वॉशिंगटन' की परंपरा हुई पुर्नजीवित

Comments
English summary
MHA has issued an advisory ahead of Republic Day urging the general public not to use flags made of plastic while also asking states and union territories to ensure strict compliance of Flag Code of India, people familiar with the development said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X