क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक के पूर्व मंत्री की बुक लांचिग के ऑर्गनाइजर कुलकर्णी के मुंह पर शिवसैनिकों ने पोती काली स्‍याही

Google Oneindia News

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे काली स्‍यादी उड़ेल दी गई। वो अपने घर से बाहर निकले ही थे उस वक्‍त घटना को अंजाम दिया गया। स्‍याही फेंकने का अरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं पर लगा है। स्‍याही फेंकने के पीछे का कारण यह है कि सुधींद्र कुलकर्णी आज शाम करीब साढ़े पांच बजे पाकिस्‍तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन करने वाले है।

तहलका ने मचाया 'तहलका', बाल ठाकरे को बताया आतंकवादी तहलका ने मचाया 'तहलका', बाल ठाकरे को बताया आतंकवादी

Sudheendra Kulkarni attacked with black ink by Shiv Sena
कालिख पोते जाने के बाद सुधींद्र कुलकर्णी करीब 11 बजे खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन कर दिया। सुधीर ने कालिख पुते चेहरे के साथ ही प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्‍होंने कहा कि शाम साढ़े पांच बजे जो कार्यक्रम होना था वो होकर रहेगा। आपको बताते चलें कि इसके पहले रविवार को उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कसूरी के बुक लॉन्च इवेंट को रोकने की धमकी दी थी। इसके बाद कुलकर्णी ने इस इवेंट के लिए महाराष्ट्र सरकार से सिक्युरिटी की मांग की थी।

केजरीवाल के छीछालेदर पर शिवसेना ने ली चुटकी कहा, 'हमाम में सब नंगे, AAP ने भी उतार दिए कपड़े' केजरीवाल के छीछालेदर पर शिवसेना ने ली चुटकी कहा, 'हमाम में सब नंगे, AAP ने भी उतार दिए कपड़े'

सोमवार की सुबह उन्होंने सिक्युरिटी का भरोसा मिलने पर महाराष्ट्र के सीएम को शुक्रिया भी कहा था। आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही पाकिस्‍तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई और पुणे में होने वाले कांसर्ट कैंसल हो गया था। इसे लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है। वहीं गुलाम अली और पूर्व पाक मंत्री कसूरी का विरोध करके शिवसेना जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ते हुए शहीद होने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देना चाहती है।

कौन हैं सुधींद्र कुलकर्णी?

  • कुलकर्णी फॉरेन पॉलिसी थिंक टैंक ऑब्जर्वर एंड रिसर्च फाउन्डेशन के चेयरमैन हैं।
  • कुलकर्णी के ऑर्गनाइजेशन की तरफ से कसूरी की लिखी बुक की लॉन्चिंग होनी है।
  • कुलकर्णी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी के स्पीच राइटर रहे हैं।
  • आईआईटी ग्रैजुएट कुलकर्णी ने 13 साल बीजेपी में रहने के बाद 2009 में पार्टी का साथ छोड़ दिया था।
English summary
Sudheendra Kulkarni, who heads the Observer Research Foundation (ORF), was on Monday attacked allegedly by Shiv Sena party leaders, ahead of a book launch of former Pakistan foreign minister Khurshid Mahmud Kasuri being organised by ORF.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X