क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ED की जांच में मिशेल ने लिया सोनिया का नाम, बीजेपी बोली-चोर मचाए शोर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी ने दावा किया है कि, अगस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलिकॉप्‍टर मामले में गिरफ्तार किए गए बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने ईडी की पूछताछ में सोनिया गांधी का नाम लिया है। पूछताछ में सोनिया गांधी का आने के बाद देश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है। प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया, प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है।

कांग्रेस ने जल, थल, आकाश सभी जगह घोटाले किए गए

कांग्रेस ने जल, थल, आकाश सभी जगह घोटाले किए गए

जावड़ेकर ने कहा कि, कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार रही। जल, थल, आकाश सभी जगह घोटाले किए गए। वह राज ऐसा था, जिसमें देश को लूटने का काम हुआ। राफेल पर बीजेपी को लगातार घेर रहे राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, राहुल गाँधी बार-बार HAL का ज़िक्र करते है जो आज खुलासा हो गया कैसे HAL को कैसे दरकिनार किया गया। ये लगातार खुलासे सामने आ रहे है इसीलिए हमें समझ में आ रहा है चोर इतना शोर क्यों मचा रहा है।

जांच में मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया

जांच में मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया

उन्होंने कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय की जांच में मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है। पहले देश को केवल दो शब्द मालूम थे- फैमिली और AP। पहले इस पर चर्चा हो रही थी कि ये किसकी तरफ इशारा है। अब ED ने कोर्ट को जिन नामों के बारे में जानकारी दी है उसमें- बिग मैन, सन ऑफ इटैलियन लेडी, पार्टी लीडर, R जैसे शब्द हैं। सभी एक ही परिवार की तरफ इशारा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के केस में मां-बेटे बेल पर हैं। ये सब एक ही परिवार की तरफ जा रहा है। इसी की चोरी पकड़ी जा रही है। कांग्रेस एक घोटालों की सरकार थी। अब लूट की कहानी सामने आ रही है।

<strong>झारखंड में जेडीयू को तगड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'</strong>झारखंड में जेडीयू को तगड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

बिचौलियों के बिना कांग्रेस ने कोई भी रक्षा सौदा नहीं किया

बिचौलियों के बिना कांग्रेस ने कोई भी रक्षा सौदा नहीं किया

जावडे़कर ने कहा कि जैसे ही मिशेल को भारत लाया गया, कांग्रेस ने तुरंत उसे वकील भी दे दिया था। इससे उसका राज उजागर हो गया है। कांग्रेस की पिछली सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा के साथ समझौता किया। बिचौलियों के बगैर कांग्रेस सरकार ने कोई रक्षा समझौता नहीं किया। सबसे गंभीर बात यह है कि बिचौलियों के पास सभी फाइलों तक पहुंच थी। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट ने भी माना कि कुछ गड़बड़ हो रही है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि मिशेल से उनका वकील दूर से मिलेगा और मुलाकात का समय भी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर दिया गया।

<strong>आंध्र प्रदेश सरकार दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर देगी इंसेंटिव</strong>आंध्र प्रदेश सरकार दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर देगी इंसेंटिव

Comments
English summary
Agusta Westland Case: Michel took Sonia gandhi's name, BJP hold press conference
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X