क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कृषि मंत्री बताएं कि बगैर डेटा के किसानों को कैसे मिलेगा MSP: चिदंबरम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को राज्यसभा में पास हुए कृषि बिल पर सवाल उठाते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर निशाना साधा है। उन्होंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से पूछा कि वह कैसे सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को उनके उपज का न्यूनतम मूल्य कैस दिया जाए जबकि सरकार के पास निजा व्यापा का कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। चिदंबरम ने यह टिप्पणी कृषि मंत्री के उक्त बयान पर किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार गांरटी देती है कि किसानों को एमएसपी मिलेगा।

congress

कृषि बिलः किसानों, सहयोगियों और विरोधियों को शांत करने के लिए अनाजों की MSP बढ़ा सकती है सरकारकृषि बिलः किसानों, सहयोगियों और विरोधियों को शांत करने के लिए अनाजों की MSP बढ़ा सकती है सरकार

Recommended Video

MSP Increase News: रबी फसलों की MSP बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी | Agriculture Bill | वनइंडिया हिंदी
सरकार गारंटी देती है कि किसानो को एमएसपी मिलेगा: नरेंद्र सिंह तोमर

सरकार गारंटी देती है कि किसानो को एमएसपी मिलेगा: नरेंद्र सिंह तोमर

दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि सरकार गारंटी देती है कि किसानो को एमएसपी मिलेगा। निजी व्यापार आज भी होता है। किसानों को अदा की जाने वाली कीमत एमएमपी से कम है। इस सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में पी चिदबंरम ने कहा कि अगर कृषि मंत्री जादुई तरीके से एमएसपी सुनिश्चित कर सकते हैं तो उन्होंने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया है?

मंत्री को कैसे पता चलेगा कि किसान ने अपने उत्पाद किस व्यापार को बेचे

मंत्री को कैसे पता चलेगा कि किसान ने अपने उत्पाद किस व्यापार को बेचे

बकौल पी चिदंबरम, मंत्री को कैसे पता चलेगा कि किसान ने अपने उत्पाद किस व्यापार को बेचे, वह देश में प्रतिदिन होने वाले लाखों लेन-देन को कैसे जानेंगे। अगर उनके पास डेटा नहीं तो वह प्रत्येक ट्रांजेक्शन में एमएसपी की गारंटी कैसे देंगे। क्या मंत्री और यह सोचती है कि किसान इतने बेवकूफ हैं कि वो सरकार के खोखले वादों पर विश्वास कर लेंगे।

चिदंबरम ने वादों को पूरा नहीं करने को लेकर सरकार पर हमला किया

चिदंबरम ने वादों को पूरा नहीं करने को लेकर सरकार पर हमला किया

वहीं, मोदी सरकार वादों को पूरा नहीं करने को लेकर निशाना साधते हुए चिंदबरम ने पूछा कि क्या सरकार प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए डालने में सक्षम हो सकी?, क्या सरार किसानों की आय दोगुनी कर सकी और क्या सरकार प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरियां पैदा कर सकी?

राजनीति का चश्मा उतारकर किसान का चश्मा लगा लोः केंद्रीय कृषि मंत्री

राजनीति का चश्मा उतारकर किसान का चश्मा लगा लोः केंद्रीय कृषि मंत्री

उल्लेखनीय है केंद्रीय कृषि मंत्री ने गत 17 सितंबर को विपक्षी दलों से किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से दो कृषि संबंधी बिलों को राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य रहेगा। उन्होंने दो कृषि बिल पर बहस के लिए लोकसभा में अपने जवाब के दौरान कहा कि राजनीति का चश्मा उतारकर किसान का चश्मा लगा लो।

Comments
English summary
Former Union Minister P Chidambaram on Sunday targeted Agriculture Minister Narendra Singh Tomar, questioning the agriculture bill passed in the Rajya Sabha. He asked Agriculture Minister Narendra Singh Tomar how he would ensure that farmers are given the minimum price of their produce, while the government does not have any data on Nija Vyapa. Chidambaram made this comment on the said statement of the Agriculture Minister, in which he said that the government guarantees that farmers will get MSP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X