
Agnipath Scheme Row: रवीना टंडन ने किया Video Tweet तो बोले जयंत चौधरी-'मस्त रहो, क्यों टेंशन लेती हो'
नई दिल्ली, 19 जून। केंद्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' का इस वक्त देश के कई राज्यों में जबरदस्त विरोध हो रहा है, कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे। इस दौरान कई ट्रेनों में आगजनी भी की गई तो वहीं इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर एक ट्वीट किया, जिस पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और तब से ही रवीना टंडन और जयंत चौधरी सोशल मीडिया पर चर्चित हो गए हैं।

'विरोध कर रहे 23 वर्षीय अभ्यर्थी'
दरअसल रवीना ने अपने Twitter अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ कुछ लोग प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे लेकिन उनकी उम्र कुछ ज्यादा नजर आ रही थी। जिन पर तंज कसते हुए रवीना ने लिखा-'विरोध कर रहे 23 वर्षीय अभ्यर्थी'।

सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बन गए
जिस पर राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जंयत चौधरी ने लिखा कि 'आप मस्त रहो, क्यों टेंशन लेती हो!' अग्निपथ_भर्ती_योजना_रद्द_करो?। इसके बाद से ही रवीना टंडन और जंयत चौधरी सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। दोनों के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने मजे लिए हैं तो कुछ ने कड़ी आपत्ति भी जताई है।

'हिंसा होगी तो बात कमजोर हो जाएगी'
मालूम हो कि राष्ट्रीय लोकदल ने भी 'अग्निपथ स्कीम' का विरोध किया है, उसने योजना के खिलाफ कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि 'चौधरी चरण सिंह जी भी गांधी जी पर विश्वास करते थे। चौधरी अजित सिंह जी के लंबे राजनीतिक जीवन में कई बार उन्होंने सरकारों से लोहा लिया, लेकिन अपने लोगों का ध्यान रखा। हिंसा होगी तो बात कमजोर हो जाएगी। हमारी मांगे जायज़ हैं, एक दिन सरकार अपनी गलती मानेगी! नहीं तो जनता जनार्दन है!'

दिल्ली में जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेगी
तो वहीं अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस आज दिल्ली में जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेगी, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस ने इस योजना का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया था कि '8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने 'जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें 'माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा।'
23 year old aspirants protesting . https://t.co/MhHS8vUT1K
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 17, 2022
आप मस्त रहो, क्यों टेन्शन लेती हो! #अग्निपथ_भर्ती_योजना_रद्द_करो https://t.co/rYfkFrKBd1
— Jayant Singh Bishnoi (@jayantrld) June 18, 2022