क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाकिर मूसा के बाद अब सेना तलाश रही इस मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी को

Google Oneindia News

श्रीनगर। 23 मई को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा, त्राल में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अल कायदा के आतंकी जाकिर मूसा को ढेर कर दिया। अब सुरक्षाबलों की नजरें आतंकी रियाज नाइकू को तलाश रही हैं। मूसा के बाद अब नाइकू घाटी का मोस्‍ट वॉन्‍टेड टेररिस्‍ट बन गया है। नाइकू वही आतंकी है जिसने घाटी के लोगों को हाल ही में खत्‍म हुए लोकसभा चुनावों में वोट न डालने के लिए धमकाया था। नाइकू घाटी में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर है और उस पर 12 लाख का ईनाम घोषित किया गया है।

Riyaz-Naikoo.jpg

यह भी पढ़ें-मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी के जाकिर मूसा के जनाजे 1,000 लोग यह भी पढ़ें-मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी के जाकिर मूसा के जनाजे 1,000 लोग

रियाज नाइकू नया मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी

लोकसभा चुनाव 2019 शुरू होने के साथ आतंकी रियाज नायकू ने घाटी के लोगों को मतदान से दूर रहने की धमकी दी थी। रियाज ने धमकी दी थी कि जो भी लोकसभा चुनाव 2019 का हिस्‍सा बनेगा, उसका अंजाम अच्‍छा नहीं होगा। मतदान केंद्रो पर वोटर्स को डराने के लिए जाकिर मूसा और रियाज नायकू के इशारे पर धमकी भरे संदेश लिखे गए थे। सुरक्षाबल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, चुनाव बहिष्‍कार की धमकी के बाद से सुरक्षाबलों ने जाकिर मूसा और रियाज नायकू की तलाश शुरू कर दी गई थी। 26 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने पुलवामा के बेगीपेारा गांव में आतंकी रियाज नायकू की घेराबंदी भी कर ली, लेकिन पत्‍थरबाजों की मदद से वह वहां से भागने में सफल भी हो गया। रियाज नाइकू घाटी में A++ कैटेगरी का आतंकी है। नाइकू को अक्‍सर आतंकियों के जनाजे में देखा गया है। उसे हमेशा बंदूक लहराता और युवाओं को उकसता नाइकू सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बन गया है।

23 मई को ढेर हुआ मूसा

23 मई को कश्‍मीर में सुरक्षाबल जाकिर मूसा की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इंटेलीजेंस इनपुट की मदद से सुरक्षाबल जाकिर मूसा का ठिकाना खोजने में सफल रहे। सीआरपीएफ, राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जाकिर मूसा को पुलवामा के त्राल में घेर लिया। कई घंटों तक चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया गया। रियाज नाइकू के अलावा सुरक्षाबल चार और आतंकियों को तलाश रहे हैं। इन आतंकियों के नाम हैं आदिल, हमाद, शियाजी और फारुख बिजरान और ये सभी आतंकी हिजबुल से जुड़े हैं। कश्‍मीरी मीडिया की मानें तो करीब 1,000 लोग मूसा के जनाजे में शामिल हुए। मूसा की मौत के बाद फिर से घाटी में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। जाकिर मूसा का असली नाम जाकिर राशि भट था और उसे हिजबुल का अगला कमांडर माना जा रहा था।

Comments
English summary
After Zakir Musa now its time for Hizbul Terrorist Riyaz Naikoo and he is now on security forces' radar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X