क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्टिकल 370 पर बोलने वाले लद्दाख के युवा सांसद के साथ फेसबुक पर हुई यह घटना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले दिनों लोकसभा में लद्दाख के युवा सांसद जमयांग शेरिंग नामग्‍याल ने आर्टिकल 370 पर भाषण दिया। अपने भाषण से उन्‍होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल जीत लिया बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा होता जा रहा है। ट्विटर से लेकर फेसबुक तक उनकी हर पोस्‍ट और हर फोटोग्राफ हजारों की संख्‍या में लाइक्‍स आ रहे हैं। लेकिन बुधवार को उन्‍होंने फेसबुक से जुड़ी अपनी एक खास समस्‍या का जिक्र ट्विटर पर किया।

फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट करना मुश्किल

फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट करना मुश्किल

34 साल के नामग्‍याल को उनके छह अगस्‍त को दिए गए भाषण के बाद इतनी फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आ रही हैं कि उनके लिए हर फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट को एक्‍सेप्‍ट करना मुमकिन नहीं हो पा रहा है। नामग्‍याल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं फेसबुक अकाउंट पर अब और ज्‍यादा फ्रेंडरिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट नहीं कर सकता हूं क्‍योंकि 5,000 की सीमा अब पार हो चुकी है। इसलिए प्‍लीज आप लाइक बटन को हिट करके मेरे आधिकारिक फेसबुक पेज से जुड़ें।' इसके साथ ही नामग्‍याल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल का लिंक भी यूजर्स को मुहैया कराया है।

पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदी ने की तारीफ

नामग्‍याल के भाषण के बाद खुद पीएम मोदी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। पीएम मोदी ने ट्विटर पर‍ लिखा, 'लोकसभा में एक शानदार भाषण। उन्‍होंने लद्दाख के हमारे भाईयों और बहनों की सच्‍ची उम्‍मीदों को प्रस्‍तुत किया। इसे जरूर सुना जाना चाहिए।' पीएम मोदी ने इसके साथ ही नामग्‍याल के भाषण का लिंक भी मुहैया कराया। नामग्‍याल का भाषण करीब 17 मिनट का था।

मोदी है तो मुमकिन है

मोदी है तो मुमकिन है

अपने भाषण में नामग्‍याल ने केंद्र सरकार के आर्टिकल 370 को खत्‍म करने और जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख को संघ शासित प्रदेश बनाने के फैसले की तारीफ की। नामग्‍याल ने कहा कि लद्दाख के लोगों की मांग को आखिरकार सुना गया है। नामग्‍याल ने कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है।' नामग्‍याल ने कहा कि आर्टिकल 370 के हटने से कुछ नहीं होगा सिर्फ दो परिवारों की रोजी-रोटी जाएगी। उनका कहना था कि अब कश्‍मीर के पास एक उज्‍जवल भविष्‍य होगा।

 लद्दाख के लोगों ने दी अपनी जान

लद्दाख के लोगों ने दी अपनी जान

नामग्‍याल ने बताया कि साल 2019 के चुनावों में बीजेपी के घोषणा पत्र में लद्दाख को एक अलग संघ शासित प्रदेश बनाने की मांग रखी गई थी और आखिरकार उसे मान लिया गया है। साथ ही युवा सांसद ने याद दिलाया कि हर युद्ध में लद्दाख के लोगों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है।

Comments
English summary
After winning hearts with his speech on Article 370 in Lok Sabha Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal is not able to accept friend requests.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X