क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UNSC में जीत के बाद भारत ने कहा, आतंकवाद से लड़ना हमारी बेहद अहम प्राथमिकता रहेगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी-सदस्य के रुप में भारत को एक बार फिर से 8वीं बार जगह मिली है। इसके लिए कुल 192 देशों ने वोट किया, जिसमे से भारत के समर्थन में 182 देशों ने वोट किया और भारत को निर्विरोध यूएनएससी के अस्थायी सदस्य के रूप में चुना गया। भारत की इस कामयाबी के बाद यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि यूएन के सदस्यों ने जबरदस्त बहुमत के साथ भारत को सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर वर्ष 2021-22 के लिए चुना है, इससे मैं बहुत खुश हूं। मैं यूएन के सभी सदस्य देशों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने भारत का समर्थन किया।

Recommended Video

UNSC में मिली जीत के बाद India ने कहा,आतंकवाद से लड़ना हमारी प्राथमिकता | वनइंडिया हिंदी
tn trimurti

त्रिमूर्ति ने कहा कि भारत का चुना जाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक नेता के रूप में पहचान की पुष्टि करता है। दुनिया के देशों के साथ उनका जबरदस्त जुड़ाव ने इसका प्रतिनिधित्व किया है। हम 1 जनवरी 2021 को सुरक्षा परिषण में शामिल होंगे। यह दो वर्ष का कार्यकाल होगा। हम अब उन लोगों को नियुक्त करने का काम करेंगे जो यूएनएससी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। हमारे लिए आतंकवाद से लड़ना अहम वरीयता होगी। हम सीमा पार आतंकवाद से दशकों से प्रभावित हैं। शांति को बनाए रखना हमारी परंपरा और इतिहास का हिस्सा रहा है।

वहीं यूएनएससी में भारत के चयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा वैश्विक समुदाय ने जिस तरह से यूएन की सिक्योरिटी काउंसिल में भारत की अस्थायी सदस्यता का समर्थन किया उसका मैं बहुत आभारी हूं। भारत सभी सहयोगी देशों के साथ मिलकर वैश्विक शांति, सुरक्षा,लचीलेपन और समानता को आगे बढ़ाने में काम करेगा।

इसे भी पढ़ें- चीनी उत्पाद के बहिष्कार के बीच, चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो को मजबूरन रद्द करना पड़ा नए फोन का लाइव लॉन्चइसे भी पढ़ें- चीनी उत्पाद के बहिष्कार के बीच, चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो को मजबूरन रद्द करना पड़ा नए फोन का लाइव लॉन्च

Comments
English summary
After win in UNSC India says combating terrorism will be a very important priority.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X