क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवजोत कौर सिद्धू के बाद अब क्या नवजोत सिंह सिद्धू भी कहेंगे 'गुडबाय कांग्रेस'!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेट से लेकर कॉमेडी तक की कमेंट्री सुपरहिट थी, लेकिन बतौर पॉलिटीशियन उनकी कमेंट्री फेल गई लगती है। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने के बाद से ही सिद्धू के राजनीतिक ही नहीं, व्यक्तिगत जीवन में स्यापा लगा हुआ है। कहा जा सकता है कि सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा और पाकिस्तानी आर्मी चीफ जरनल बाजवा को गले लगाना उनके राजनीतिक अवसान की प्रमुख कारण हो सकता है।

sidhu

अच्छे खासे प्रोफेशनल कैरियर छोड़कर राजनीति में घुसे नवजोत सिंह सिद्धू से गलती यह हुई कि उन्होंने सत्ता की ऊंचाई तक पहुंचने की ललक में पंजाब के मौजूदा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को आंख दिखाने लग गए। हालांकि सिद्धू की स्यापा का प्रमुख अध्याय पाकिस्तान यात्रा पर शुरू हुआ। पाकिस्तान में चुनकर आए पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की प्रधानमंत्री पद की ताजपोशी में आमंत्रित किए गए सिद्धु की उलटी गिनती यहीं से शुरू हुई।

sidhu

पाकिस्तान यात्रा पर गए अतिउत्साही सिद्धू यह भूल गए कि वो ऐसे पड़ोसी देश की यात्रा पर है, जो पिछले 70 वर्षों से हमवतन भारत में आतंकवाद परोस रहा है। पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी के नए प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने में कोई बुराई नहीं थी, लेकिन पाकिस्तान यात्रा के दौरान सिद्धू अपने वतन और पाकिस्तान की अदावत को भूल गए।

पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल बाजवा के साथ गले मिलकर मुस्कारने वाले देखते ही देखते उस सिद्धू उस दहलीज पर खड़े हो गए, जहां से उनके लिए सभी रास्ते बंद होना स्वाभाविक ही था। सिद्धू ऐसा करके कांग्रेस से ही दूर नहीं हुए बल्कि भारत से भी दूर हो गए। उन्हें उन लोगों में शुमार किया जाने लगा, जिनको हवा देकर कभी पाकिस्तान ने पंजाब को आग में झुलसा दिया था।

sidhu

सिद्धू की दशा वर्तमान में ऐसी हो गई है कि उनका राजनीतिक कैरियर के साथ क्रिकेट और कॉमेडी में कमेंट्री करने का कैरियर भी चौपट हो चुका है। जिस बड़बोलेपन ने सिद्धू को सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचने के लिए सीढ़ियां प्रदान की, उसी बड़बोलेपन के चलते उनका राजनीतिक जीवन अवसान की ओर अब बढ़ चला है।

यह सिद्धू का बड़बोलापन ही था जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा के गले लगने को सिद्धू जस्टीफाई करने लग गए। हालांकि उनके लिए यह इशारा काफी था जब मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बचाव में नहीं उतरी, जिनके पांव छूकर सिद्धू पंजाब प्रदेश की राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी।

sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीतिक पारी की शुरूआत वर्ष 2004 में बीजेपी के साथ हुई और बीजेपी में रहते हुए सिद्धू एक नहीं, बल्कि दो-दो अमृतसर से सांसद चुने गए। वर्ष 2004 से 2014 तक बीजेपी की टिकट पर सांसद चुने गए नवजोत सिंह सिद्धू वर्ष 2017 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए। सिद्धू वर्तमान में पूर्वी अमृतसर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं, लेकिन उनके बड़बोलेपन के चलते पंजाब कैबिनेट से निकालकर इसलिए फेंक दिए गए, क्योंकि उनके लगता था कि अगर सैंया (राहुल गांधी) भये कोतवाल को डर (कैप्टन अमरिंदर सिंह) कैसा।

वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश में चुनाव दर चुनाव हार रही कांग्रेस को पंजाब में सत्ता तक पहुंचाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अदावत सिद्धू पर भारी पड़ा। कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में बिजली मंत्री रहे सिद्ध को न केवल पंजाब कैबिनेट से हाथ धोना पड़ा बल्कि पंजाब कांग्रेस संगठन में भी कोई पद नहीं मिला।

sidhu

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक की लिस्ट भी दूर रखा गया। सिद्धू के राजनीतिक ही नहीं, व्यक्तिगत जीवन का भी यह सबसे खराब दौर था, क्योंकि सिद्धू की हाजिर जवाबी और तुकबंदी ने राजनीतिक मंच प्रदान करने में बड़ा योगदान किया था, लेकिन बड़बोलेपन से अधिक उनकी अपरिपक्वता ने सिद्धू कॉमेडी शो और पावर शो दोनों से दूर हो गए हैं।

कांग्रेस में सिद्धू को लाने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी हॉलीडे मोड पर हैं। सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद राहुल गांधी के कार्यकाल में फर्श से अर्श पर बिठाए गए नेताओं को चुन-चुनकर हटाया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के मुखिया अशोक तंवर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता संजन निरूपम को नजीर के रूप में लिया जा सकता है। सिद्धू पंजाब कैबिनेट अथवा संगठन में होते तो उनका भी नंबर आता, लेकिन इससे पहले ही बड़बोलेपन में सिद्धू कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की कुर्सी गंवा चुके थे।

sidhu

सिद्धू एंड फेमिली का राजनीतिक कैरियर कांग्रेस में अवसान पर है। यही वजह था कि सिद्धू की पत्नी और पंजाब में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहीं नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस से किनारा करने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि सिद्धू भी जल्द कांग्रेस को टाटा और बॉय-बॉय बोल देंगे।

कांग्रेस से किनारा करने वाली सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी छोड़ते हुए कहा कि अब वह किसी भी पार्टी की सदस्य नहीं हैं। उन्होंने यह आरोप जरूर लगाया कि पार्टी के कुछ नेताओं की वजह से ही उनके पति सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच मतभेद पैदा हुए हैं, लेकिन यह भूल गईं कि सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के खिलाफ खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह थे।

sidhu

नवजोत कौर सिद्धू को अगर याद करेंगी तो पाकिस्तान जाने को उतावले सिद्धू ने सूबे के मुखिया और कैबिनट के सिरमौर कैप्टन अमरिंदर सिंह को दरकिनार सिद्धू ने तब कहा था कि उनका कप्तान कोई और उन्हें पाकिस्तान यात्रा की इजाजत किसी और से नहीं लेनी है।

यही वह बयान था, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बनी खाई को गहरा करने बड़ा योगदान किया। इसकी परिणित ही थी कि सिद्धू का न केवल पंजाब कैबिनेट से पत्ता साफ हुआ बल्कि नौबत अब यह आ गई है कि सिद्धू कल कांग्रेस को भी गुडबॉय बोल दें तो आश्चर्य नहीं होगा।

sidhu

हालांकि अटकले थी कि कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खड़े सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस संगठन में कोई बड़ा पद सौंप सकती है, लेकिन हरियाणा में पहले से ही गुटबाजी की शिकार कांग्रेस आलाकमान पंजाब प्रदेश संगठन में सिद्धू को कोई पद सौंपकर वहां गुटबाजी को पनपने नहीं देना चाहती थी। यही कारण था कि पंजाब कैबिनेट से हटने के बाद अबतक सिद्धू को न पंजाब प्रदेश कांग्रेस को पद दिया गया और न ही केंद्रीय संगठन में कोई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यही वजह है कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पार्टी में अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस से किनारा करके संदेश दे दिया है। पार्टी की ओर से कोई पहल नहीं हुई तो नवजोत सिंह सिद्धू भी गुडबॉय मोड में तैयार बैठे हैं।

sidhu

वैसे, नवजोत कौर सिद्धू के पार्टी से किनारा करने की वजहें कुछ और भी बताई जा रही हैं। इनमें पहला यह है कि वो लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं, लेकिन यह हाजमे लायक नहीं है, क्योंकि इसका फैसला तो पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव से एक दो महीने पहले ही ले चुकी थी और तब नवजोत कौर सिद्धू की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

कहा जा रहा है कि नवजोत कौर ने पार्टी से चंडीगढ़ की सीट मांगी थी, लेकिन पार्टी ने पवन कुमार बंसल को टिकट दे दिया। हालांकि नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस से किनारा करने का मूल कारण पति नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति पार्टी की अनदेखी मानी जा रही है।

sidhu

पति नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नवजोत कौर ने कहा कि पंजाब कैबिनेट से इस्तीफे के बाद वो अपने विधानसभा का कामकाज देख रहे हैं, लेकिन हाल में न्यू प्रीतनगर विधानसभा क्षेत्र में लगे पोस्टर बताते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीतिक कोपभवन में हैं।

आरोप है कि विधायक बनने के बाद सिद्धू एक बार भी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने अब तक नहीं पहुंचे हैं, जिससे वहां के स्थानीय नेताओं के साथ विधानसभा के लोग भी सिद्धू से खासा नाराज है, जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। कांग्रेस से किनारा कर चुकी नवजोत कौर सिद्धू ने फिलहाल राजनीतिक भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि अगर कांग्रेस पार्टी की ओर कोई पहल नहीं की गई तो नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर एक अलग रास्ता चुन सकते हैं।

sidhu

उल्लेखनीय है सिद्धू इससे पहले भी एक अलग राजनीतिक पार्टी बनाने की कवायद कर चुके हैं और अधिक संभावना है कि हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद सिद्धू नई पार्टी की घोषणा कर सकते है। फिलहाल नवजोत कौर सिद्धू और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों पार्टी आलाकमान की ओर देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सिद्धू की पत्नी ने कांग्रेस को कहा Good bye, पति के लिए भी कही बड़ी बात

Comments
English summary
Friday, 23rd october Navjot singh sidhu wife and former minister of Punjb government part ways from congress. She accuses party member not want to settle their husband Navjot Kaur Sidhu in congress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X