क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विजय माल्या के खुलासे के बाद यशवंत सिन्हा का भाजपा पर बड़ा हमला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने विजय माल्या मामले में भाजपा के नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ना सिर्फ वित्त मंत्री अरुण जेटली बल्कि पूरी भाजपा को माल्या के साथ अपने संबंधों को लेकर सफाई देनी होगी और इस मामले में खुद को सही साबित करना होगा। यशवंत सिन्हा ने ट्विटर पर ट्वीट करके भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि माल्या के मसले पर पूरी भाजपा को इस मसले पर खुद को सही साबित करना होगा।

पूरी भाजपा के खुद को सही साबित करना होगा

पूरी भाजपा के खुद को सही साबित करना होगा

दरअसल जिस तरह से विजय माल्या ने लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर मीडिया से कहा कि उन्होंने भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी, उसके बाद से लगातार विपक्ष जेटली पर निशाना साध रहा है। माल्या के इस बयान के बाद यशवंत सिन्हा ने ना सिर्फ जेटली बल्कि पूरी भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने भी माल्या के बयान के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला है और सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले की पीएमओ को जानकारी थी।

9000 करोड़ के गबन का आरोप

9000 करोड़ के गबन का आरोप

गौरतलब है कि माल्या ने कहा था कि मुझपर जो भी आरोप लगाए गए हैं मैं उसे स्वीकार नहीं करता हूं, कोर्ट के इस मसले पर फैसला करने दीजिए। माल्या ने कहा कि मैंने कर्नाटक हाई कोर्ट में तमाम मामलों का निपटारा करने का ऑफर दिया था, मुझे उम्मीद है कि कोर्ट जल्दी ही इसपर विचार करेगा, हर किसी को निपटारा का मौका मिलता है, उम्मीद है कि मुझे भी मिलेगा। आपको बता दें कि माल्या के उपर बैंकों का 9000 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप है और वह देश से फरार है, कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है।

इसे भी पढ़ें- BJP नेताओं के बयान की वजह से होते हैं अल्पसंख्यकों पर हमले: यूएन मानवाधिकार एक्सपर्ट की रिपोर्टइसे भी पढ़ें- BJP नेताओं के बयान की वजह से होते हैं अल्पसंख्यकों पर हमले: यूएन मानवाधिकार एक्सपर्ट की रिपोर्ट

माल्या ने पद का गलत इस्तेमाल किया

माल्या ने पद का गलत इस्तेमाल किया

हालांकि माल्या के बयान के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने माल्या के दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि माल्या ने झूठा बयान दिया है, 2014 से मैंने उन्हें मिलने के लिए मौका नहीं दिया है, लिहाजा उनसे मिलने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि बतौर राज्यसभा सदस्य माल्या ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने संसद के गलियारे में एक बार अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए मुझसे मिलने की कोशिश की थी, जब वह सदन से निकलकर अपने कमरे में जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें- सरकार ने 327 दवाओं पर लगाया तत्काल प्रभाव से बैन, ये लोकप्रिय दवा भी शामिल

Comments
English summary
After Vijay Mallya statement Yashwant Sinha attack whole BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X