क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंपर जीत के बाद पीएम मोदी बोले- इस दल में दिलदार लोग हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थिति बीजेपी कार्यलय पहुंचे हुए हैं। जहां कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वयं मेघराज भी इस विजयोत्व में सरीक होने के लिए हमारे बीच हैं। 2019 लोकसभा के चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे। आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है।

ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना

ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना

पीएम मोदी ने कहा है कि ये जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। देश आजाद हुआ इतने लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है। मैं इस लोकतंत्र के उत्तव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के संविधान के प्रति समर्पित है। इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है। ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है।

चुनावों के बीच क्या हुआ, मेरे लिए वो बात बीत चुकी है

चुनावों के बीच क्या हुआ, मेरे लिए वो बात बीत चुकी है

चुनावों के बीच क्या हुआ, मेरे लिए वो बात बीत चुकी है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। घोर विरोधियों को भी देशहित में उन्हें साथ लेकर चलना है। इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है। संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है। अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है। 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की। भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए जनता ने इस चुनाव में एक नया नैरेटिव देश के सामने रख दिया है। सारे समाजशास्त्रियों को अपनी पुरानी सोच पर पुनर्विचार करने के लिए देश के गरीब से गरीब व्यक्ति ने मजबूर कर दिया है।

राजस्थान में BJP को 25 में से 25 सीटें, CM गहलोत बोले-'PM ने जाति-धर्म के नाम पर लड़ा चुना</a></strong><a class=व' " title="राजस्थान में BJP को 25 में से 25 सीटें, CM गहलोत बोले-'PM ने जाति-धर्म के नाम पर लड़ा चुनाव' " />राजस्थान में BJP को 25 में से 25 सीटें, CM गहलोत बोले-'PM ने जाति-धर्म के नाम पर लड़ा चुनाव'

17 राज्यों की 50 प्रतिशत से अधिक जनता ने बीजेपी को वोट किया

17 राज्यों की 50 प्रतिशत से अधिक जनता ने बीजेपी को वोट किया

पीएम मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक विजय के लिए देश की जनता का अभिनंदन करता हूं। अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच साल में इस सरकार ने कई ठोस कदम उठाए। कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक जीत है। देश के अंदर 50 साल के बाद पहली बार कोई पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री फिर से पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली में चुनाव से पहले गठबंधन पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि देश के 17 राज्यों के अंदर के 50 प्रतिशत से जनता ने बीजेपी को वोट किया। ये प्रचंड विजय जो जनता ने दिलाई है तो एक ओर पीएम मोदी को जीताया है तो दूसरी ओर से कांग्रेस की करारी हार हुई है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है।

जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं रहने वाला है

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर सपा-बसपा जब इकट्ठा हुए तो मीडिया वाले भी पूछते थे यूपी में क्या होगा। लेकिन यूपी में भी बीजेपी ने सपा-बसपा को 60 सीटों को हराकर जीत हासिल की है। ये जातिवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं रहने वाला है। पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है।

Comments
English summary
After victory PM Narendra Modi reaches BJP head quarters and addressing party worker in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X