क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रिपल तलाक पर जीत के बाद मुस्लिम महिला संगठन ने मांगे ये अधिकार

जाकिया सोमन ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दल और सरकार मिलकर एक ऐसा मुस्लिम परिवार कानून बनाएं जिसमें मुस्लिम महिलाओं की चिंताओं का ध्यान रखा जाए।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक की प्रथा के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने वाले संगठन 'भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन' (बीएमएमए) ने मुस्लिम परिवार कानून को लेकर एक मसौदा तैयार किया है जो कुरान पर आधारित है साथ ही संवैधानिक मूल्यों का भी पालन करता है। बीएमएमए के सह-संस्थापक जाकिया सोमन ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाओं के सामने कानूनी भेदभाव को खत्म करने का लक्ष्य है।

ट्रिपल तलाक पर जीत के बाद मुस्लिम महिला संगठन ने मांगे ये अधिकार

जाकिया सोमन ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दल और सरकार मिलकर एक ऐसा मुस्लिम परिवार कानून बनाएं जिसमें मुस्लिम महिलाओं की चिंताओं का ध्यान रखा जाए। बेहतर होगा कि यह हिंदू विवाह अधिनियम की तर्ज पर हो। आपको बता दें कि बीएमएमए ने कुछ महीने पहले भी मुस्लिम परिवार कानून का एक मसौदा पेश किया था और इसे सरकार के पास भी भेजा था।

मुस्लिम महिलाओं की हक की लड़ाई लड़ने वाली संस्था 'भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन' मुस्लिम महिलाओं के सामने आने वाली कानूनी भेदभाव को खत्म करना चाहता है। बीएमएमए के मसौदे में तलाक के तरीकों, बहुपत्नी के प्रश्न, निकाह हलाला और मट की बात की गई है।

बीएमएमए की तरफ से जो मसौदा तैयार किया गया है उसमें निकाह हलाला और मुटा विवाह को खत्म करने की बात कही गई है। साथ ही मुस्लिम महिलाओं का घरेलू हिंसा के तहत केस दायर करने का अधिकार देने की मांग की गई है। बीएमएमए इस मसौदे के अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा और लोगों से अपनी राय मांगेगा साथ ही इस मसौदे के सांसदों और सिविल सोसाइटी के प्रमुख लोगों के पास विचार के लिए भेजा जाएगा।

English summary
After triple talaq win, BMMA proposes Muslim family law based on Quran and Constitution
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X