क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TRAI चीफ के चैलेंज के बाद UIDAI ने आधार नंबर सार्वजनिक नहीं करने की दी चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में जिस तरह से ट्राई चीफ ने ट्विटर पर अपना आधार नंबर साझा करते हुए लोगों को चुनौती दी थी कि वह इसके जरिए कुछ भी नुकसान उन्हें पहुंचाकर दिखाए, इसके बाद खुद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मंगलवार को लोगों को ट्विटर के जरिए ऐसा नहीं करने की सलाह दी है। यूआईडीएआई की ओर से मंगलवार को ट्वीट करके कहा गया है कि लोग अपने 12 अंकों के आधार नंबर को किसी के भी साथ साझा नहीं करें। सार्वजनिक रूप से इसे साझा करना एक दंडनीय अपराध है।

साझा नहीं करें आधार नंबर

साझा नहीं करें आधार नंबर

यूआईडीएआई की ओर से एक साथ कई ट्वीट करके लोगों को अपना आधार नंबर सार्वजनिक रूप से साझा करने और लोगों को चुनौती देने से मना किया गया है। ट्वीट में कहा गया है कि आधार एक व्यक्तिगत पहचान का दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल सरकार की कई योजनाओं, सब्सिडी के लाभ के लिए लिया जा सकता है। हम अपने लगातार मीडिया अभियान में यह कहते आए हैं कि लोगों को इसे सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करना चाहिए। हम एक बार फिर से कहना चाहते हैं कि लोगों को अपना आधार नंबर सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करना चाहिए।

अपराध है आधार नंबर सार्वजनिक करना

अपराध है आधार नंबर सार्वजनिक करना

यूआईडीएआई ने आगे लिखा है कि आधार संवेदनशील दस्तावेज है, यह बैंक अकाउंट, पासपोर्ट नंबर, पैन नंबर से लिंक होता है, लिहाजा इसे किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए, इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। यही नहीं ऐसा करना आधार एक्ट 2016 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो कानूनी रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लिहाजा आप लोगों से गुजारिश की जाती है कि इस तरह की गतिविधि से खुद को दूर रखें।

इसे भी पढ़ें- ट्राई चेयरमैन का Aadhaar चैलेंज फेल, हैकर का दावा, बैंक खाते में सेंध लगाकर जमा किया 1 रु

ट्राई चीफ ने दिया था चैलेंज

ट्राई चीफ ने दिया था चैलेंज

आपको बता दें कि टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आरएस शर्मा ने शनिवार को अपने आधार नंबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। आधार नंबर को सोशल मीडिया पर साझा करके उन्होंने कहा है कि इसके आलोचको को मैं खुला चैलेंज देता हूं कि इससे मुझे किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा कर दिखाएं। शर्मा ने अपने आधार नंबर 762177682740 को ट्विटर पर साझा किया है। हालांकि उनके ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनसे जुड़ी तमाम गोपनीय जानकारियों को सोशल मीडिया पर साझा किया था। गौरतलब है कि शर्मा खुद यूएडीएआई के महानिदेशक रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- जानें क्या है आधार वर्चुअल ID, कैसे करें इसे जनरेट, पूरा तरीका विस्तार से

Comments
English summary
After TRAI Chief Aadhar dare UIDAI asks people to refrain from such acts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X