क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद 99 बार पाक ने तोड़ा युद्धविराम

इंडियन आर्मी ने बताया सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान की ओर से 99 बार तोड़ा जा चुका है युद्धविराम। रक्ष मंत्री मनोहर पार्रिकर ने बुधवार को सेना को दिए हैं मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश।

Google Oneindia News

जम्‍मू। सितंबर माह में उरी आतंकी हमले का जवाब देने के लिए इंडियन आर्मी ने एलओसी के पार जाकर सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था। इंडियन आर्मी की ओर से जानकारी दी गई कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से अब तक पाक की ओर 99 बार युद्धविराम तोड़ा जा चुका है।

ceasefire-violation-pakistan.jpg

पढ़ें-क्‍यों अरुणाचल के मेचुका में उतरा इंडियन एयरफोर्स का सी-17पढ़ें-क्‍यों अरुणाचल के मेचुका में उतरा इंडियन एयरफोर्स का सी-17

एलओसी पर जारी है गोलीबारी

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से ही पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू में इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर लगातार फायरिंग जारी है।

एक सीनियर आर्मी ऑफिसर की ओर से जानकारी दी गई कि सर्जिकल पाक ट्रूप्‍स की ओर से भी जम्‍मू कश्‍मीर में स्थित एलओसी पर 99 बार फायरिंग की जा चुकी है और युद्धविराम को तोड़ा गया है।

पढ़ें-तो 23 नवंबर को पाकिस्‍तान में होगा एक और तख्‍तापलट!पढ़ें-तो 23 नवंबर को पाकिस्‍तान में होगा एक और तख्‍तापलट!

सबसे ज्‍यादा फायरिंग जम्‍मू में

इस ऑफिसर की ओर से बताया गया कि 83 सीजफायर वॉयलेशन जम्‍मू क्षेत्र में स्थित एलओसी पर और 16 कॉर्प्‍स एरिया में हुए हैं। कश्‍मीर क्षेत्र में 16 बार युद्धविराम तोड़ा गया जिसमें 15 कॉर्प्‍स एरिया में हुए हैं।

एक नवंबर को पाक की ओर से फायरिंग और ज्‍यादा आक्रामक हो गई थी जब आठ व्‍यक्तियों जिसमें दो बच्‍चे और चार महिलाएं शामिल थीं, उनकी मौत हो गई थी। वहीं 22 लोग इसमें घायल हो गए थे।

पढ़ें- राहील शरीफ का दावा, पहले की तुलना में कहीं ज्‍यादा ताकतवर पाकपढ़ें- राहील शरीफ का दावा, पहले की तुलना में कहीं ज्‍यादा ताकतवर पाक

पाक को मिला करारा जवाब

भारतीय सेना की तरफ से इसका करारा जवाब दिया गया था और 14 पाक पोस्‍ट्स को पूरी तरह से नष्‍ट कर दिया गया था। वहीं दो पाक रेंजर्स की भी मौत हुई थी।

राज्‍य सरकार की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर स्थित 400 स्‍कूलों को बंद किया जा चुका है। पाक की ओर से जारी फायरिंग में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 12 आम नागरिक थे और 83 से ज्‍यादा लोग घायल हैं।

पढ़ें-पाक के हालातों के लिए हाफिज सईद ने भारत को बताया दोषीपढ़ें-पाक के हालातों के लिए हाफिज सईद ने भारत को बताया दोषी

रक्षा मंत्री ने दिए सेना को आदेश

बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की ओर से आर्मी को आदेश दिया गया है कि वह एलओसी पर अलर्ट रहे और बॉर्डर के दूसरी ओर से हो रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे।

Comments
English summary
After Surgical Strike Pakistan has violated ceasefire for 99 time says Indian Army.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X