क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी के जख्मों पर जनता ने छिड़का नमक

By Ajay
Google Oneindia News

Rahul Gandhi
[अजय मोहन] लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद नेशनल हेरल्ड में घोटाले की आशंका का खुलासा, संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान सोते हुए कैमरे में कैद होना और फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की याचिका पर कोर्ट का सम्मन। ये तीनों बातें राहुल गांधी और कांग्रेसियों का टेंशन बढ़ाने के लिये कम नहीं थीं, कि जनता ने अब उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

जी हां जिस सर्वे रिपोर्ट की बात हम करने जा रहे हैं, वो कांग्रेसियों के लिये जले पर नमक जैसी ही है। वनइंडिया के द्वारा कराये गये इस सर्वे के अनुसार देश की जनता चाहती है कि राहुल गांधी और उनकी माताजी सोनिया गांधी को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिये।

सर्वे रिपोर्ट के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-

  • खबर लिखे जाने तक सर्वेक्षण में 29,205 लोग भाग ले चुके हैं।
  • सवाल- राहुल, सोनिया गांधी को अब क्या करना चाहिये?
  • जवाब में 64.95 प्रतिशत यानी 18,969 लोगों ने कहा दोनों को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिये।
  • 18.96 प्रतिशत यानी 5,536 लोगों ने कहा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहिये।
  • 16.09 प्रतिशत यानी 4,700 लोगों ने कहा विपक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिये। हालांकि वर्तमान सरकार में संवैधानिक तौर पर कांग्रेस को विपक्ष का दर्जा अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है।

सर्वे अभी खुला हुआ है, आप भी वोट कर सकते हैं

हाल ही में महंगाई पर चर्चा के दौरान संसद में सोते हुए कैमरे में कैद होने की बात पर भी जनता ने जमकर राहुल की ख‍िचाई की थी। इस सर्वे से साफ है कि जनता का मन कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह खिन्न हो चुका है। जाहिर है इसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों में भी जरूर पड़ेगा। इस असर के लिये महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर की कांग्रेस इकाईयों को पहले से तैयार रहने की आवश्यकता है।

Comments
English summary
First National Herald case and then Bhiwandi Court's summon to Rahul Gandhi is again a big tension for Congress vice president. Along with these rows people have suggested Rahul something different.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X