क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 घंटे में केवल एक बार पेशाब की इजाजत, पाकिस्तानी जेल में टॉर्चर की कहानी हामिद की जुबानी

Google Oneindia News

मुंबई। पाकिस्‍तान की पेशावर सेंट्रल जेल से रिहा होकर छह वर्ष बाद भारत लौटे हामिद नेहाल अंसारी गुरुवार को अपने घर मुंबई पहुंच गए। हामिद के साथ उनकी मां फौजिया और पिता नेहाल अंसारी भी थे। मुंबई पहुंचने पर हादिम अंसारी का गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया गया। यहां पर हामिद के परिवार के सदस्‍य और कुछ दोस्‍त भी मौजूद थे। हामिद ने मीडिया से बात करते हुए जेल में उन्‍हें किए गए टॉर्चर के बारे में भी बताया और साथ ही कहा कि इस दौरान उन्‍होंने तीन बड़ी शिक्षा मिली है। हामिद ने कहा है कि अब वह अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें-रीयल लाइफ के 'वीर' हामिद पाक में 'जारा' से मिल भी नहीं सके!

तीन वर्ष तक अंकरग्राउंड सेल में अकेले

तीन वर्ष तक अंकरग्राउंड सेल में अकेले

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हामिद ने अपने टॉर्चर की पूरी कहानी सुनाई है। हामिद ने बताया कि जिस समय उन्‍हें गिरफ्तार किया गया, वह पूरी तरह से टूट गए थे। उस पल उन्‍हें लगने लगा था कि वह कभी अब घर नहीं जा सकते हैं। जैसे-जैसे समय बीतता गया, उम्‍मीदें जगने लगीं कि वह एक दिन घर पहुंचेंगे। हामिद ने बताया कि पाक में कोहट में पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार किया और फिर उन्‍हें पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया। इसके बाद पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसियों ने उन्‍हें अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्‍हें कोहट में एक अनजान जगह पर ले जाया गया। तीन दिनों तक उन्‍हें कोहट में रखा गया। इसके बाद जब लड़की ने पाक अथॉरिटीज के सामने हामिद के साथ रिलेशनशिप की बात मान ली तो उन्‍हें कोहट से पेशावर शिफ्ट कर दिया गया। यहां पर एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की। फिर तीन वर्ष तक उन्‍हें पेशावर में एक अंडरग्राउंड सेल में अकेले रखा गया।

बस एक बार ही वॉशरूम का प्रयोग

बस एक बार ही वॉशरूम का प्रयोग

हामिद को जिस सेल में रखा गया था, वहां उन्‍हें कभी नहीं पता लग पाता था कि बाहर दिन है या रात। दिन में एक बार उन्‍हें वॉशरूम प्रयोग करने का मौका मिलता था और वह भी सिर्फ एक मिनट के लिए। जो भी खाना उन्‍हें दिया जाता वह सिर्फ इतना होता था कि वह जिंदा रह सकें। 40 दिनों तक हामिद को नहाने का मौका नहीं मिला था और कई दिनों तक उन्‍हें खाना भी नहीं दिया गया। गर्मियों के मौसम में भी उन्‍हें नहाने की इजाजत नहीं थी और उनके शरीर पर कीड़े भी लगने लगे थे। पूछताछ के दौरान उन्‍हें इस कदर टॉर्चर किया गया कि उनकी बाईं आंख के रेटिना में समस्‍या हो गई। कई बार वह गिर पड़ते और बेहोश हो जाते और यहां तक कि खून की उल्‍टी करने लगते थे। यह भी पढ़ें-VIDEO: सुषमा से मिलकर बोलीं हामिद की मां, मेरा भारत महान

छह साल में मिले ये तीन सबक

छह साल में मिले ये तीन सबक

मुंबई एयरपोर्ट पर हा‍मिद ने मीडिया को बताया कि अब वह अपने लिए नौकरी के अलावा जीवनसाथी भी तलाशेंगे। हामिद अब शादी करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं। हामिद ने बताया कि छह वर्षों में उन्‍होंने तीन अहम सबक सीखने को मिले हैं। हामिद ने जो तीन सबक सीखे और सबको इन्‍हें मानने का अनुरोध किया है। हामिद ने बताया-कभी फेसबुक पर किसी का भरोसा मत करिए, अपने माता-पिता से झूठ मत बोलिए और अपनी सरकार में भरोसा रखिए। हामिद अब सब-कुछ भूलकर अब आगे बढ़ना चाहते हैं।

Comments
English summary
After returning from Pakistan, Indian National Hamid Ansari said never fall in love on Facebook.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X