क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रियंका के बाद इस एक्टर की बेटी उमेद भवन में लेगी सात-फेरे, आमिर खान होंगे शादी में शामिल!

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस से उमेद भवन में शादी करने जा रही हैं। जोधपुर का उमेद भवन पैलेस हमेशा से ही बड़ी हस्तियों की पहली पसंद रहा है। इस पैलेस में प्रियंका की शादी के बाद एक और बड़ी शादी होगी।

Google Oneindia News

Recommended Video

Priyanka Chopra और Nick Jonas की शादी के लिए सज गया Umaid Bhavan Palace; देखे वीडियो|वनइंडिया हिंदी
Nickyanka

नई दिल्ली। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस से उमेद भवन में शादी करने जा रही हैं। जोधपुर का उमेद भवन पैलेस हमेशा से ही बड़ी हस्तियों की पहली पसंद रहा है। इस पैलेस में प्रियंका की शादी के बाद एक और बड़ी शादी होगी। खबरों के अनुसार दिग्गज अभिनेता कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति की शादी प्रियंका की शादी के बाद जोधपुर के उमेद भवन में होगी। श्रुति अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहित नवले से शादी करेंगी, जिसके कार्यक्रम उमेद भवन में होंगे। शादी 17 दिसंबर को होगी।

इस दिन होगी कुलभूषण खरबंदा की बेटी की शादी

इस दिन होगी कुलभूषण खरबंदा की बेटी की शादी

वेटरन एक्टर कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहित नवले से जोधपुर के उमेद भवन में शादी करेंगी। शादी 17 दिसंबर को होगी और इससे एक दिन पहले बाकी रस्में अदा की जाएंगी। खबरों के अनुसार श्रुति और रोहित की मेहंदी, हल्दी और संगीत 16 दिसंबर को उमेद भवन में ही होगा। एक्टर आमिर खान इस शादी में शामिल हो सकते हैं। आमिर और कुलभूषण खरबंदा ने जो जीता वही 'सिकंदर', 'बाजी' और 'लगान' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

प्रियंका की शादी के लिए मुंबई पहुंचे 'जेठ-जेठानी', कराया खास डिनरप्रियंका की शादी के लिए मुंबई पहुंचे 'जेठ-जेठानी', कराया खास डिनर

मेहरानगढ़ किले और उमेद भवन में होगा प्रियंका जश्न

मेहरानगढ़ किले और उमेद भवन में होगा प्रियंका जश्न

उमेद भवन में श्रुति और रोहित से पहले होने जा रही शादी की बात करें तो प्रियंका 2 दिसंबर को यहां शादी करेंगी। कहा जा रहा है कि प्रियंका और निक की शादी के सभी कार्यक्रम जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में होगा। 500 साल पुराने इस किले में ही प्रियंका की हल्दी और संगीत का कार्यक्रम होगा, वहीं शादी उमेद भवन में होगी। दोनों दो रीति-रिवाज से शादी करेंगे। एक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी होगी, वहीं दूसरी क्रिश्चियन रस्मों से।

दो शादियों के बाद होगा दो रिसेप्शन

दो शादियों के बाद होगा दो रिसेप्शन

कहा जा रहा है कि हिंदू शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा अबू जानी-संदीप खोसला की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगी और क्रिश्चियन शादी के लिए उन्होंने राफ लॉरेन को चुना है। जोधपुर में शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा दो रिसेप्शन देंगी। इसमें से एक रिसेप्शन मुंबई में उनके फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए होगा। वहीं दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में रखा जाएगा। प्रियंका और निक ने जुलाई में सगाई की थी। वहीं 18 अगस्त को मुंबई में दोनों ने रोका कर अपने रिश्ते को पब्लिक किया था।

निक जोनस ने किया डायबिटीज टाइप 1 का खुलासा, मंगेतर प्रियंका ने यूं दिखाया समर्थननिक जोनस ने किया डायबिटीज टाइप 1 का खुलासा, मंगेतर प्रियंका ने यूं दिखाया समर्थन

Comments
English summary
After Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding, This Veteran Actor's Daughter Will Get Married At Umaid Bhawan Palace.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X