क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी की नाराजगी के बाद बदले स्थानीय नेताओं के सुर, कहा- नहीं हुआ आकाश का स्वागत

Google Oneindia News

इंदौर: बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकीर की पिटाई और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कड़े संदेश मिलने के बाद अब पार्टी के स्थानीय नेताओं ने दावा किया है कि रिहाई के बाद आकाश का स्वागत नहीं किया गया था। बता दें कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश ने पिछले सप्ताह निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

मिठाई खिलाते हुए नजर आए थे स्थानीय नेता

मिठाई खिलाते हुए नजर आए थे स्थानीय नेता

लेकिन कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें स्थानीय नेत गोपीकृष्ण नेमा आकाश को मिठाई खिलाते हुए नजर आए थे। इस दौरान इंदौर -2 के विधायक रमेश मेंडोला और पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित थे। लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से कड़े संदेश आने के बाद इंदौर के स्थानीय बीजेपी नेता अब पलटी मारने लगे हैं। मीडिया से बात करते हुए में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी दोस्त रमेश मेंडोला ने कहा कि आकाश का स्वागत नहीं किया गया। कोई भी उनका स्वागत करने नहीं गया था। उन्होंने कहा कि मैं आकाश को लाने के लिए रविवार सुबह जिला जेल गया था और उन्हें घर ले गया। हमने स्वागत समारोह की मेजबानी नहीं की। हमें इस तरह के स्वागत की अनुमति नहीं है।

संसदीय दल की बैठक में पीएम ने जताई थी नाराजगी

संसदीय दल की बैठक में पीएम ने जताई थी नाराजगी

बता दें कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने ऐसी घटना पर नाराजगी जताई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बेटा किसी का भी हो, ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसी हरकत देशहित और पार्टी हित में नहीं है। सभी को कानून का पालन करना होगा। उन्होंने कहा था कि इस तरीके की घटना नहीं होनी चाहिए। इस बीच खबर आ रही है कि आकाश विजयवर्गीय पीएम मोदी की फटकार के बाद मीडिया से दूरी बना रहे हैं।

आकाश के खिलाफ एक्शन ले सकती है पार्टी

आकाश के खिलाफ एक्शन ले सकती है पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी फटकार के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ बीजेपी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश विजयवर्गीय को निलंबित किया जा सकता है। इसके अलावा इंदौर बीजेपी इकाई के कुछ नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। जेल से बाहर आने के बाद इंदौर इकाई के कुछ नेताओं ने आकाश विजयवर्गीय का स्वागत किया था।

पीएम मोदी की फटकार के बाद आकाश विजयवर्गीय हो सकते हैं निलंबित, एक्शन लेने के मूड में BJPपीएम मोदी की फटकार के बाद आकाश विजयवर्गीय हो सकते हैं निलंबित, एक्शन लेने के मूड में BJP

Comments
English summary
after-pm-modi-stern-message-regarding-akash-vijayvargiya-local-leaders-claimed-was-not-welcomed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X