क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट्रोल और डीजल के बाद 1 अक्टूबर से CNG के दाम में हो सकती है भारी बढ़ोतरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लगातार तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपए में गिरावट बड़ी समस्या बनी हुई है। जिस तरह से लगातार रुपया कमजोर हो रहा है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर से सीएनजी और पीएनजी के दाम में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जोकि मार्च 2016 के बाद अपने शीर्ष स्तर पर पहुंच सकती है। सीएनजी और पीएनजी के दाम में प्रति यूनिट 3.5 डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है जोकि अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले मार्च 2016 में 3.82 डॉलर प्रति यूनिट की सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई थी।

हर छह महीने में समीक्षा

हर छह महीने में समीक्षा

आपको बता दें कि नेचुरल गैसों के दाम में हर छह महीने में बदलाव होता है। दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका, कनाडा यूके और रूस में भी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कमजोर रुपए की वजह से भी प्राकृतिक गैसों की कीमत में अधिक इजाफा हो सकता है। दिल्ली की बात करें तो सीएनजी के दाम में अप्रैल माह से सतीन बार सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी हो चुकी है, यहां अप्रैल से 2.89 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सस्ता विकल्प

सस्ता विकल्प

माना जा रहा है कि रुपए के कमजोर होने की वजह से कंपनियां गैस की कीमतों को बढ़ाने के लिए मजबूर हैं। आईजीएल ने आखिरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम में 1 सितंबर को 63 पैसे की बढ़ोतरी की थी। लेकिन इस बार यह बढ़ोतरी काफी अधिक हो सकती है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है। पेट्रोल की तुलना में गैस की बात करें तो यह 60 फीसदी सस्ता विकल्प है, जबकि डीजल की तुलना में 40 फीसदी सस्ता विकल्प है।

इसे भी पढ़ें- फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है आज की कीमतइसे भी पढ़ें- फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है आज की कीमत

महंगाई की दोहरी मार

महंगाई की दोहरी मार

गौरतलब है कि भारत तकरीबन 50 फीसदी गैस का आयात करता है जिसकी कीमत घरेलू गैस की कीमत से तकरीबन दोगुनी होती है। जिस तरह से पहले से ही देश की जनता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर त्राहिमाम कर रही है, उस बीच गैस के दामों में बढ़ोतरी आम जनता की कमर को तोड़ सकती है।

Comments
English summary
After petrol diesel CNG all set to be costlier by 1 october.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X