क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Article 370: यूएन को लिखे पत्र में पाक ने राहुल का किया जिक्र, कांग्रेस ने दिया दो टूक जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। जिस तरह से उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से प्रशासन ने बैरंग वापस किया था, उसके बाद उन्होंने जमकर मोदी सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने यूएन में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है। पाकिस्तान यूएन में राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए चिट्ठी लिखी है। जिसके बाद कांग्रेस की ओर से इस पूरे मसले पर सफाई दी गई है।

randeep

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमे इस बात की जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की सरकार ने यूएन में जम्मू कश्मीर के मसले पर एक चिट्ठी लिखी है और इसमे राहुल गांधी के नाम का इस्तेमाल किया गया है। उनके नाम को पाकिस्तान ने अपने झूठ को साबित करने के लिए जानबूझकर राहुल गांधी के नाम का गलत तरह से इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि दुनिया में किसी को भी इस बात को लेकर शंका नहीं होनी चाहिए कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा। किसी भी तरह की गलतभहमी और पाकिस्तान का छूट इस सच को बदल नहीं सकता है।

इससे पहले राहुल गांधी ने इस मसले पर सफाई देते हुए ट्वीट किया और कहा कि मैं मोदी सरकार के कई फैसलों से असहमत हूं, लेकिन एक बात साफ कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्तान या किसी भी दूसरे देश को दखल देने का हक नहीं है।' राहुल गांधी ने कश्मीर में हिंसा के लिए भी पाकिस्तान को दोषी ठहराया।

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा का माहौल है क्योंकि इसके लिए पाकिस्तान उकसाता रहा है और इसको समर्थन देता रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और विश्व विरादरी में कश्मीर के मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, हर मंच पर पाकिस्तान को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी है।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले- कश्मीर भारत का आंतरिक मामलाइसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले- कश्मीर भारत का आंतरिक मामला

Comments
English summary
After Pakistan names Rahul Gandhi in its letter to UN Congress clarifies its stand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X