क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करतारपुर के बाद POK में स्थित शारदा पीठ खुलवाने की उठी मांग, महबूबा ने लिखी पीएम को चिट्ठी

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कश्मीर पंडितों के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में शारदा पीठ खुलवाने के लिए आग्रह किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को एक 'नई शुरुआत' बताते हुए महबूबा मुफ्ती ने शारदा पीठ को भी खोलने की मांग की है। मुफ्ती ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में कहा कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों इस मामले में मुलाकात की थी।

POK में शारदा पीठ खुलवाने के लिए महबूबा ने PM को लिखी चिट्ठी

पीडीपी चीफ ने पीएम मोदी को कहा, 'पीपल-टू-पीपल कॉन्टेक्ट में विश्वास रखने वाली हमारी पार्टी ने हमेशा से ही दोनों देशों के बीच विश्वास को ध्यान में रखा है और हम कई बार जम्मू कश्मीर के पारंपरिक रास्तों को खोलने की वकालत कर चुके हैं।' मुफ्ती ने पीएम को कहा कि आपके ही नेतृत्व में मुजफ्फराबाद और रावलकोट रूट फिर से बहाल हुए थे और अब करतारपुर कॉरिडोर ने एक और अवसर खोला है।

मु्फ्ती ने कहा, 'शारदा पीठ के लिए जो कश्मीरी पंडित लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्होंने मुझसे मुलाकात कर इस मामले को आप तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया था।' मुफ्ती ने पीएम से उम्मीद जताई कि उनके लिए यह सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और जल्द ही वे इसे संज्ञान में लेंगे। मुफ्ती ने कहा कि अगर आप इसे खुलवाने में मदद करेंगे तो राज्य के सभी नागरिक इसका वेलकम करेंगे।

इससे पहले मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया था कि पीएम मोदी इस मामले को जल्द संज्ञान में लेंगे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ यह मुद्दा उठाएंगे। पीडीपी चीफ ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ग्रेट कॉरिडोर की तरह यहां भी ऐसा (शारदा पीठ के लिए रास्ता खोलना) हुआ, तो दोनों देशों के लिए यह बहुत ही अच्छी बात होगी।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किशनगंगा नदी के किनारे पर शारदापीठ देवी सरस्वती का प्राचीन मन्दिर स्थित है। शारदा पीठ छठी से लेकर बारहवीं सदी तक शिक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण केंद्र हुआ करता था।

ये भी पढ़ें: कटासराज मंदिर: जानिए पाकिस्‍तान की उस जगह के बारे में जिसे कहते हैं 'शिव नेत्र'

Comments
English summary
After opening Kartarpur corridor, Mehbooba Mufti writes letter to PM to open Sharda Peeth in PoK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X