क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑफिस स्टाफ की एक गलती पड़ी भारी, चूहे ने एक ही रात में कर दिया 1 करोड़ का नुकसान

Google Oneindia News

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिससे पता चलता है कि एक छोटी सी गलती भी बड़े से बड़ा नुकसान कर सकती है। हैदराबाद में स्थित एक ऑफिस में अचानक आग लग गई थी, जिसके बाद ऑफिस का काफी सामान जलकर खाक हो गया। कहा जा रहा है कि आग लगने के कारण कंपनी को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग ऑटोमोबाइल के एक शोरूम में लगी थी, जो मुशीराबाद में स्थित है। वैसे तो ये घटना 8 फरवरी को इसी साल घटी थी, लेकिन अब इसकी जांच में हैरान करने वाली बात सामने आई है।

शॉर्ट सर्टिक से नहीं लगी आग

शॉर्ट सर्टिक से नहीं लगी आग

दरअसल जब यहां आग लगी तो उसके बाद काफी जांच भी की गई लेकिन इसके पीछे का कोई कारण पता नहीं चल पाया। ना तो ऑफिस में किसी तरह का कोई शॉर्ट सर्टिक हुआ था और ना ही कोई ज्वलनशील पदार्थ यहां रखा था। लेकिन जब यहां की सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखा गया तो एक अलग ही कहानी सामने आई। फुटेज से पता चला कि पूरे ऑफिस में आग केवल एक चूहे के कारण लगी थी। बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित इस ऑफिस में तो सबकुछ जल ही गया, साथ ही ग्राउंट फ्लोर को भी आग के धुंए और गर्मी से नुकसान पहुंचा। इसके अलावा यहां परिसर में रखे तीन वाहनों को भी क्षति पहुंची।

सीसीटीवी से पता चला आग लगने का कारण

सीसीटीवी से पता चला आग लगने का कारण

मामले की जांच करने वाले ट्रुथ लैब्स के फाउंडर डॉक्टर केपीसी गांधी ने कहा, हमारी टीम घटना वाली जगह पर गई और जरूरी सबूत जुटाए। तो हमें पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण नहीं लगी थी। लेकिन जब उस रात की सीसीटीवी फुटेज देखी गईं, तो दिखा कि एक चूहा कस्टमर सर्विस रूम के अंदर दाखिल हुआ और उसने पूरे ऑफिस में आग लगा थी। लेकिन चूहे ने आग कैसे लगाई अब ये भी जानते हैं।

चूहे ने कैसे लगाई आग?

चूहे ने कैसे लगाई आग?

केपीसी गांधी ने कहा कि चूहे ने अपने मुंह में एक जलने वाला सामान पकड़ा हुआ था और फिर उसे कुर्सी पर डाल दिया। कुछ सेकेंड के भीतर ही कुर्सी जलने लगी और आग धीरे धीरे पूरे फर्निचर में फैल गई। ऐसा इसलिए क्योंकि हर शुक्रवार को कर्मचारी उस कमरे में पूजा करते हैं। उस रात भी एक बड़ा दीया जलाया गया था, क्योंकि कमरे में हवा नहीं आ रही थी इसलिए दीया पूरी रात ऐसे ही जलता रहा। तभी चूहे ने उस दीये को मुंह में उठाकर कुर्सी पर डाल दिया। इससे पहले जिला अग्निशमन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्टिक को बताया था।

तेलंगाना के श्रीसैलम हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवरहाउस प्लांट में लगी आग, कई लोग अंदर फंसे

Comments
English summary
after one mistake of office staff rat burns whole office and damage one crore rupees property
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X