क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश अंबानी के बाद अब अडानी ग्रुप भी करेगा पश्चिम बंगाल में बड़ा निवेश

Google Oneindia News

कोलकाता। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के नक्शेकदम चलते हुए अडानी ग्रुप के मालिक ने पश्चिम बंगाल में बड़े निवेश की घोषणा की है। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के आखिरी दिन प्रणब अडानी ने कहा कि पोर्ट, पॉवर और कृषि समेत तमाम क्षेत्रों में करीब 750 करोड़ का निवेश करेंगे।

'अडानी ग्रुप के पास देश का सबसे बड़ा पोर्ट नेटवर्क है'

'अडानी ग्रुप के पास देश का सबसे बड़ा पोर्ट नेटवर्क है'

प्रणब अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप के पास देश का सबसे बड़ा पोर्ट नेटवर्क है। हम बंगाल को साउथ-ईस्ट एशिया और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया को जोड़ने के लिए एक गेटवे की तरह देखते हैं। इस क्षेत्र में हम अपनी विशेषज्ञता का फायदा पश्चिम बंगाल प्रदेश को भी पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि हम पोर्ट के क्षेत्र में इस राज्य में क्रांतिकारी बदलाव कर सकते हैं जोकि राज्य के आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। अगर हमें मौका मिला तो हम मुंद्रा पोर्ट की तरह और भी कई पोर्ट इस राज्य में विकसित कर सकते हैं।

राज्य के लोगों को मिलेंगी नई नौकरियां

राज्य के लोगों को मिलेंगी नई नौकरियां

अडानी ग्रुप प्राइवेट पॉवर प्लांट और ट्रांसमिशन के सबसे बड़े नेटवर्क को भी चलाता है। अडानी ने कहा कि हमारे पोर्टफोलियो में थर्मल और सोलर पावर प्लांट भी हैं। उन्होंने कहा कि हमें मौका मिलने पर हम ऊर्जा के क्षेत्र में भी राज्य को आगे ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम देश में सबसे बड़ा एग्रीकल्चर बिजनेस भी चलाते हैं। पश्चिम बंगाल पहले से उनके बिजनेस में महत्वपूर्ण योगदान है। हम पहले से साढ़े चार हजार नौकरियां इस राज्य के लोगों को दे रहे हैं। पिछले पांच साल में करीब पचास फीसदी नए जॉब हमने इस राज्य के लिए बढ़ाए हैं।

अंबानी करेंगे 5000 करोड़ का निवेश

अंबानी करेंगे 5000 करोड़ का निवेश

इससे पहले मंगलवार को इसी कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया था। उन्‍होंने कहा कि उनकी कंपनी पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश पेट्रोलियम और खुदरा कारोबार में किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह निवेश अगले तीन सालों में होगा। राज्य में मोबाइल फोन और सेट टॉप बॉक्स के विनिर्माण के जरिए इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो नेटवर्क के दायरे में पश्चिम बंगाल की 100 फीसदी आबादी इस साल दिसंबर में आ जाएगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज राज्य में दूरसंचार कारोबार में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। हालांकि, उसने पहले इसके लिए 4,500 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी। अंबानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में अनुकूल कारोबारी माहौल से यह संभंव हुआ है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रचा इतिहास, सुखोई 30MKI में भरी उड़ान</strong>इसे भी पढ़ें:- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रचा इतिहास, सुखोई 30MKI में भरी उड़ान

Comments
English summary
After Mukesh Ambani, now Adani Group to invest in West Bengal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X