क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरम पड़े ड्रैगन के तेवर, शांति से मसला सुलझाने पर सहमत हुआ चीन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। शनिवार को लद्दाख में हुई मिलिट्री कमांडर लेवल मीटिंग ने असर दिखाया है क्योंकि अब अब चीन शांति से पूरे विवाद को सुलझाने के लिए तैयार हो गया है, विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी अपने बयान में कहा कि दोनों पक्ष 'द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक सीमाई इलाकों में स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान पर सहमत हैं, यह फैसला विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों और नेताओं के बीच हुए समझौते को ध्यान में रखते हुए लिया गया है कि भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।

शांति से मसला सुलझाने पर सहमत हुआ चीन

शांति से मसला सुलझाने पर सहमत हुआ चीन

मालूम हो कि दोनों देशों के बीच मिलिट्री कमांडर लेवल की बातचीत बेहद शांतिपूर्ण और गर्मजोशी से भरे माहौल में हुई है, आपको बता दें कि चीन ने लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल पर पिछले कुछ हफ्तों से आक्रामक रुख अपनाया हुआ था, इस मुद्दे पर कई बार बातचीत हुई थी लेकिन रिजल्ट सिफर ही रहा था।

यह पढ़ें: सर गंगाराम अस्पताल पर हुए FIR के बाद DMA ने की दिल्ली सरकार की निंदा, कहा-ये डॉक्टरों का अपमानयह पढ़ें: सर गंगाराम अस्पताल पर हुए FIR के बाद DMA ने की दिल्ली सरकार की निंदा, कहा-ये डॉक्टरों का अपमान

भारत और चीन के कोर कमांडर्स के बीच हुई बैठक

आपको बता दें कि भारत और चीन के कोर कमांडर्स के बीच शनिवार को मोल्‍डो में लंबी बैठक हुई , भारतीय दल का नेतृत्‍व 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया तो वहीं चीन की तरफ से मेजर जनरल लियू लिन बैठक में शामिल हुए, मीडिया सूत्रों के मुताबिक बैठक में भारत ने चीन से अप्रैल 2020 में जो स्थिति सीमा पर थी, उसको वापस बरकरार करने को कहा है।

'हथियारबंद गाड़ियों को पीछे लेकर जाए चीन'

'हथियारबंद गाड़ियों को पीछे लेकर जाए चीन'

भारत ने चीन से गालवान घाटी के पास अपनी भीड़ को कम करने के लिए कहा और कहा कि सैनिकों को वापस बुलाए। चीन सीमा पर तैनात हथियारबंद और बख्तरबंद गाड़ियों को पीछे ले जाए। वहीं चीन की ओर से भारत को सड़क और दूसरे निर्माण कार्य रोकने को कहा गया है। भारत की ओर से चीन की आपत्ति को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि उसका निर्माण एलएसी के अंदर है।

क्या है विवाद

क्या है विवाद

दरअसल एक महीने से इंडिया और चाइना के बीच लद्दाख में दोनों सेनाओं को लेकर तनातनी चल रही है, पैंगोंग लेक के फिंगर 4 और फिंगर 8 को लेकर है विवाद गहराया हुआ है, अप्रैल से पहले सेना फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग करने जाती थी लेकिन अब चीनी सेना भारतीय सेना को फिंगर 4 से आगे बढ़ने नही दे रही है, चीनी सेना की आपत्ति है भारत बॉर्डर पर सड़क क्यों बना रहा है जबकि भारत का कहना है सड़क वाली जगह बॉर्डर से दूर और उसका इलाका है।

यह पढ़ें: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, आज इन राज्यों में आ सकता है आंधी-तूफान, अलर्ट जारीयह पढ़ें: दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, आज इन राज्यों में आ सकता है आंधी-तूफान, अलर्ट जारी

Comments
English summary
The 2 sides will continue the military & diplomatic engagements to resolve the situation & to ensure peace and tranquillity in the border areas: Ministry of External Affairs on the meeting held between Corps Commander based in Leh & Chinese Commander y'day in Chushul-Moldo region.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X