क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुर्ते के बाद अब मोदी का 'गमछा' हुआ हिट, लोगों को भा रहा है PM का स्टाइल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भले ही पीएम नरेंद्र मोदी की कितनी भी आलोचना विरोधीगण करें लेकिन इस बात से वो भी इत्तफाक रखते हैं कि पंडित नेहरू के बाद अगर देश के किसी पीएम के कपड़ों की बात होती है तो वो नरेंद्र दामोदरदास मोदी ही हैं। साल 2014 में पीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद मोदी स्टाइल का कुर्ता जबरदस्त फैशन ट्रेंड में रहा है, जिसकी वजह से 'खादी' की, भी वो खोई रंगत वापस आ गई ,जो लंबे वक्त से कहीं गुम हो गई थी।

मोदी का 'गमछा' हुआ हिट

मोदी का 'गमछा' हुआ हिट

नेहरू जैकट के बाद युवाओं के बीच मोदी के कुर्ते की डिमांड अचानक से बढ़ गई थी, जिसने देसी फैशन को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। एक बार फिर से पीएम मोदी के एक खास वस्त्र की चर्चा सोशल मीडिया और लोगों के बीच जबरदस्त ढंग से हो रही है और उस वस्त्र का नाम है 'गमछा'।

'गमछा' बना स्टाइल ट्रेंड

'गमछा' बना स्टाइल ट्रेंड

जिसको पहने मोदी इस बार 'विश्व योग दिवस' पर योग करते नजर आए। जिसके बाद उनका 'गमछा' इन दिनों स्टाइल ट्रेंड बन गया है, जिसकी चर्चा आम से लेकर खास लोगों के बीच में हो रही है।

सूती वस्त्र का बना होता है 'गमछा'

सूती वस्त्र का बना होता है 'गमछा'

आपको बता दें कि 'विश्वयोग दिवस' से पहले पीएम मोदी ने अपना एक फिटनेस वीडियो भी ट्विटर पर रिलीज किया था, जिसमें भी वो ट्रैक सूट के साथ 'गमछा' पहने हुए नजर आए थे। वैसे नार्थ इंडिया वाले लोग 'गमछे' से अंजान नहीं है क्योंकि आम से लेकर खास तक इसका प्रयोग करते हैं, जो कि आम तौर पर सूती वस्त्र का बना होता है, लेकिन जब से पीएम मोदी के 'गमछे' वाली तस्वीरें लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी है, ये काफी खास हो गया है।

अमिताभ का स्टाइल था.... 'गमछा'

अमिताभ का स्टाइल था.... 'गमछा'

अभी तक फिल्मी कलाकारों के स्टाइल को लोग फॉलो किया करते थे। सदी के महान अभिनेता कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की ऐसी बहुत सारी फिल्में हैं, जिनमें वो 'गमछा' पहने नजर आए हैं और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है, चाहे अस्सी के दशक की फिल्म 'डॉन' हो या फिर बेटे अभिषेक के साथ उनका मशहूर सॉग ...कजरारे... कजरारे हो.. वो हर जगह 'गमछे' में हिट रहे लेकिन किसी पीएम का यूं 'गमछा' हिट होना अपने आप में काफी खास बात है।

युवाओं का 'गमछे' के प्रति क्रेज बढ़ा

युवाओं का 'गमछे' के प्रति क्रेज बढ़ा

गौरतलब है कि युवाओं का 'गमछे' के प्रति क्रेज को देखते हुए अब मशहूर ब्रांड जारा और फैब इंडिया, जो कि वेस्टर्न कपड़ों के लिए जाने जाते हैं, वो भी अपने कपड़ों में 'गमछे' के प्रिंट को तवज्जो दे रहे हैं। वैसे इससे पहले डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने 2009 के स्प्रिंग समर कलेक्शन में 'गमछा' जैकेट को लंदन के 'विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम' में प्रदर्शित किया था।

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: तीर्थों के तीर्थ अमरनाथ गुफा को खोजने वाला एक मुस्लिम था....यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: तीर्थों के तीर्थ अमरनाथ गुफा को खोजने वाला एक मुस्लिम था....

Comments
English summary
After Kurta Now PM Narendra Modi’s ‘gamcha’ is become the new Style Trend, People are Crazy about this because indian Prime minister now become a style icon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X