क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इफ्तार पार्टी के बाद राहुल गांधी ने कहा- पुराने दोस्त मिले, काम की बात हुई

Google Oneindia News

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के ताज होटल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को इफ्तार पार्टी दी, इसमें पूर्व राष्ट्रपति समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। इस इफ्तार पार्टी के लिए कांग्रेस ने 18 राजनितिक दलों को न्योता दिया था। इसमें कइयों ने शिकरत की तो वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से कोई भी नजर नहीं आया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी नहीं आए।

राहुल गांधी ने दी इफ्तार पार्टी

राहुल गांधी ने दी इफ्तार पार्टी

इफ्तार पार्टी से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि इससे विपक्षी एकजुटता की जमीन मजबूत होगी। लेकिन, उम्मीद के मुताबिक सारे विपक्ष के नेता नहीं पहुंचे। बात दें, इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए सोनिया गांधी ने साल 2015 में इफ्तार दी थी।

इफ्तार पार्टी के बाद राहुल गांधी ने किया ट्वीट

भले ही सभी राजनीतिक दल न पहुंचे हों लेकिन राहुल गांधी ने इफ्तार पार्टी के सभी लोगों को धन्यवाद किया। एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि, अच्छा खाना, दोस्ताने चेहरे और सकारात्मक बातचीत ने इफ्तार को यादगार बना दिया। हमें दो पूर्व राष्ट्रपतियों- प्रणब दा और प्रतिभा पाटिल जी ने ज्वाइन किया। इनके अलावा कई राजनीतिक पार्टियों के नेता, मीडिया, राजदूत और कई नए और पुराने दोस्त भी शामिल रहे।

कई कांग्रेसी दिग्गज हुए इफ्तार पार्टी में शामिल

कई कांग्रेसी दिग्गज हुए इफ्तार पार्टी में शामिल

इफ्तार पार्टी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, ऐके एंटनी, आनंद शर्मा के अलावा पूर्व जेडीयू नेता शरद यादव, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी, जेडीएस के दानिश अली, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा, एनसीपी के डीपी त्रिपाठी, डीएमके की कनीमोझी, आरजेडी एमपी मनोज झा और जेएमएम के हेमंत सोरेन भी शामिल हुए।

पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंस का उड़ा मजाक

पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंस का उड़ा मजाक

राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो का भी जमकर मजाक उड़ा। दरअसल, पीएम मोदी ने बुधवार को 'फिटनेस चैलेंज' के तहत अपना वीडियो जारी किया था। जिसकी चर्चा राहुल की पार्टी में हुई। इस दौरान कई नेताओं पीएम मोदी के वीडियो पर ठहाके लगाते नजर आए। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो को 'विचित्र' और 'हास्यास्पद' बताया। साथ ही कहा कि यह मानसिक दिवालियापन है।

राहुल की इफ्तार पार्टी में पहुंचे प्रणब मुखर्जी औऱ प्रतिभा पाटिल राहुल की इफ्तार पार्टी में पहुंचे प्रणब मुखर्जी औऱ प्रतिभा पाटिल

Comments
English summary
after iftar party rahul gandhi say many old friends meet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X